ARTI PANDEY
गंगा मेला शहर की एक अलग पहचान है। इसबार 13 मार्च को इसका आयोजन हो रहा है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए बिजली के तारों को ठीक किया जाए। केस्को, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य संबंधित विभाग किसी भी हाल में पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे। वाटर सप्लाई भी प्रभावित न हो. यह बात डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) ने कही. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होली और गंगा मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
KANPUR : बोट क्लब में राइड हुई महंगी, रात नौ बजे तक कर सकेंगे बोटिंग
BREAKING NEWS: कानपुर में 1200 किलो मिलावटी खोया पकड़ा
भाजपा प्रवक्ता ने किया विराधियों पर प्रहार : माफिया अब स्वयं दहशत में : राकेश त्रिपाठी
मेडिकल स्टॉफ की स्पेशल ड्यूटी…
सरसैया घाट समेत हटिया और आसपास के एरिया में सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाएं ठीक की जाए। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खाका तैयार किया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं, सीएचसी, पीएचसी ,जिला अस्पताल और हैलेट में मेडिकल स्टाफ की स्पेशल ड्यूटी लगाए और एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रहे।
व्यवस्था को ठीक कराने का आदेश
13 मार्च की सुबह 9.45 बजे डीएम व पुलिस कमीश्नर द्वारा झंडा फहराकर होली मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद रंग ठेले का शुभारंभ होगा। रंग ठेले मार्ग हटिया पार्क से शुरू होकर जनरलगंज बाजार, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक, टोपी बाजार, कोतवालेश्वर मन्दिर चौक, चौक सर्राफा, बीच वाला मन्दिर मेस्टन रोड, कोतवाली चौराहा, संगमलाल मन्दिर, कमला टावर, फीलखाना, बिरहाना रोड, नयागंज चौराहा, शतरंगी मोहाल, लाठी मोहाल, जनरलगंज बाजार होते हुए हटिया रच्जन बाबू पार्क में रुकेगी। इस दौरान एडीएम सिटी अतुल कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ईस्ट) रवीन्द्र कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक रवीना त्यागी, अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी, केस्को जीएम मोहम्मद आरिफ, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिंह, संतोष बाजपेई, गोपी कृष्ण ओमर, विमलेयश गुप्ता, रोहित बाजपेई, गोपाल ओमर आदि मौजूद रहे।
KANPUR आबकारी विभाग ने टीमें बनाकर की छापामार कार्रवाई, बीस लीटर कच्ची शराब बरामद
रिटायर्ड आईएएस समेत छह पुलिसकर्मियों को एक दिन की सजा
रेडिएशन थैरेपी की सुविधा शुरू करने की जरूरत : विमलेश पासवान
वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार द्विवेदी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया