दवा से कम नहीं कच्चा #पपीता, होते हैं कई फायदे
#पपीता विटामिन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है क्योंकि पपीते में विटामिन ए, सी, ई मैग्नीशियम और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. पका पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है और खाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. पके पपीते के फायदे तो हममें से ज्यादातर लोग जानते ही हैं, लेकिन क्या आप कच्चे पतीते (Raw Papaya) के फायदों के बारे जानते हैं? कच्चे पपीते (Raw Papaya Benefits) का इस्तेमाल कई बीमारियों से भी दूर रखने में कारगर है. कच्चे पपीते का का इस्तेमाल मोटापे, पीलिया और डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है.
तो चलिए हम आपको बताते है कच्चे पपीते के फायदों के बारे में
कच्चे पपीते से होने वाले फायदे
कच्चे पपीते के फायदे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में
पर्याप्त मात्रा में विटामिन का इस्तेमाल न करना इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. जिसके कारण आपको कई बीमारियां भी हो सकती हैं. इसलिए इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए कच्चे पपीते का सेवन करना चाहिए. क्योंकि कच्चे पपीते में विटामिन ई, सी और ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके इम्यून को मजबूत बनाने में मदद करता है.
कच्चे पपीते के फायदे ब्रेस्टफीडिंग में
कच्चे पपीते का सेवन शरीर में सभी एंजाइम और न्यूट्रिशंस की कमी को पूरा करने का काम करता है. इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को कच्चे पपीते का सेवन करना चाहिए. इसका सेवन स्तन का दूध बढ़ाने का काम करता है, जिससे आपके बच्चे का पेट भरा रहेगा और दोनों को पर्याप्त पोषण मिलेगा.
कच्चे पपीते के फायदे वजन घटाने में
अधिकांश लोग वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं और वो मोटापे को या वजन को कम करने के लिए तरह-तरह नुस्खे आजमाते हैं. अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं और अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको रोजाना कच्चे पपीते का सेवन करना चाहिए. कच्चा पपीता खाने से फैट तेजी से बर्न होता है.
कच्चे पपीते के फायदे हड्डियों की मजबूती में
हड्डियों में दर्द और कमजोरी का कारण विटामिन की कमी हो सकता है. कच्चे पपीते में विटामिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. कच्चे पपीते के सेवन से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
कच्चे पपीते के फायदे यूरिन इंफेक्शन में
कच्चे पपीते में मौजूद विटामिन के गुण यूरिन इंफेक्शन को बढ़ने नहीं देते. यूरिन इंफेक्शन का खतरा ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है. इसलिए उनको कच्चे पपीते का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए.
कच्चे पपीते के फायदे लीवर के लिए
कच्चे पपीते का इस्तेमाल लीवर और पीलिया के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है. पीलिया होने के बाद लीवर का इस पर काफी प्रभाव पड़ता है और वह कमजोर हो सकता है. इसलिए इस स्थिति से बचने के लिए कच्चा पपीता खाना चाहिए. आप कच्चे पपीते का सेवन उसकी सब्जी बना कर या चटनी बना कर भी कर सकते हैं.
कच्चे पपीते के फायदे पेट गैस में
कच्चे पपीते के सेवन से पेटदर्द की समस्या और पेट में गैस की समस्या में आराम मिलता है. इसके साथ ये पाचन तंत्र को भी ठीक रखने का काम करता है.
कच्चे पपीते के फायदे कैंसर से बचाव में
कच्चे पपीते में एंटी-ऑक्सीडेंट और फीटोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकने का काम करते हैं. जिससे कैंसर का खतरा कम हो सकता है.
कच्चे पपीते के फायदे गठिया में
गठिया के रोगियों के लिए कच्चे पपीते का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है. गठिया को ठीक करने के लिए कैसे करें कच्चे पपीते का इस्तेमाल . सबसे पहले आप पपीते को पानी में डाल दें, इसके पूरी तरह उबलने से पहले बीच में निकाल कर एक बार धो लें और उसके बीज निकाल लें. अब फिर से 5 मिनट के लिए पानी में डालकर उबालें लें. इसके बाद इस उबलते पानी में दो चम्मच ग्रीन टी डाल दें. इसे छान कर पानी को रख लें और दिन भी इस्तेमाल करें.