Advertisements
नोटबंदी के बाद “सिक्कों” को लेकर #ModiGovernment takes big decision
AGENCY
#ModiGovernment ने अपने लगभग 4 साल के कार्यकाल में कए बड़े आर्थिक रिफॉर्म किए हैं। इनमें से एक नोटबंदी भी है। मोदी सरकार नोटबंदी के बाद अब ‘सिक्का बंदी’ की तैयारी में जुटी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की चार प्रमुख सरकार टकसालों में सिक्कों का प्रोडक्शन बंद हो गया है। इसमें नोएडा, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद की सरकारी टकसालें शामिल हैं। गौरतलब है कि यही चार टकसालें है जहां पर भारत सरकार की ओर से सिक्के तैयार किए जाते हैं।
ये है सिक्के बंद होने की वजह
- सिक्का बंद करने के पीछे वजह बताई जा रही है कि नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में सिक्के बनाए गए थे।
- ये सिक्के आरबीआई के स्टोर में काफी मात्रा में उपलब्ध हैं।
- सूत्रों की मानें तो 8 जनवरी तक 2500 एमपीसीएस सिक्कों का स्टोरेज है और यही कारण है कि आरबीआई के अगले आदेश तक सिक्कों का प्रोडक्शन रोक दिया गया है।
Loading...