2.25 लाख कंपनियों को #ModiGovernment का नोटिस
#ModiGovernment ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर बड़ा एक्शन किया है। इसके तहत ऐसी 2.25 लाख मुखौटा कंपनियों को नोटिस दिया जा चुका है, जिनमें इलीगल एक्टिविटी का आशंका है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने जानकारी दी है।
गड़बड़ी करने वाली कंपनियों को कठोर चेतावनी
इस बारे में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने गड़बड़ी करने वाली कंपनियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कंपनी की स्वायत्तता निवेशकों के हितों की कीमत पर नहीं हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इन कंपनियों की स्क्रूटनी में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
अनैतिक गतिविधियों के लिए इनका मिसयूज
असल में यह केंद्र सरकार द्वारा मुखौटा कंपनियों के खिलाफ अभियान का अगला चरण है, जिसमें इन 2.25 लाख मुखौटा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस कदम से मुखौटा कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा लगा सकेगा। सरकार की ओर से कहा गया है कि उद्देश्य है कि कंपनियों के फंक्शनिंग में यह तय किया जा सके कि मनी लॉन्ड्रिंग या दूसरे अनैतिक गतिविधियों के लिए इनका मिसयूज न हो सके।