ARTI PANDEY
जिला जज के खिलाफ कानपुर बार एसोसिएशन (Kanpur Bar Association) ने मोर्चा खोल रखा है। हड़ताल के एलान के बाद भी अदालतों में जाकर कार्य करने वाले 18 अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि भाईदूज पर स्थानीय अवकाश घोषित न करने, बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में न्यायिक अधिकारियों के शामिल न होने व जिला जज द्वारा बार-बेंच के बीच समन्वय न रखने के आरोप में एसोसिएशन की ओर से न्यायिक कार्य के बहिष्कार की घोषणा की गई है। 14 मार्च से ही अदालतों में नियमित कामकाज हो सकेगा।
जिला जज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
एक वेब पोर्टल के अनुसार अधिवक्ता नरेश मिश्रा ने जिला जज संदीप जैन पर कई आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति को पत्र भेजा है। इसमें एक दीवानी और एक फौजदारी मुकदमों में हुए आदेश का हवाला भी दिया है। इसकी सूचना उन्होंने बार एसोसिएशन को भी दी है। एक पत्र हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति को भेजकर जिला जज के ट्रांसफर की मांग की है।
इन अधिवक्ताओं को नोटिस जारी
बार एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बहिष्कार के बावजूद अमरजीत सिंह, प्रत्यूषमणि मिश्रा, अवधेश कुमार पांडेय, ताज मोहम्मद, अनिल कुमार निगम, सैफ मोहम्मद, हेमा पांडेय, नितिश मिश्रा, वीके राजपूत, आशुतोष मिश्रा, आशीष त्रिवेदी, राजेश कुमार आर्या, राजेश कुमार त्रिपाठी, अजमल अंसारी, अभिषेक पांडेय, मोहित सिंह आदि ने अदालतों में जमानत प्रार्थना पत्रों पर बहस व अन्य न्यायिक कार्य भी किए।
इन अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संस्था से सदस्यता खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला, हेमंत तिवारी, सुकर्ण सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 28 लोग गंभीर रूप से घायल
हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अनुपम ने उर्सला में की सफल स्पाइन सर्जरी
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया विरोधियों पर प्रहार, माफिया अब स्वयं दहशत में
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी