November 2024 Shubh Vivah Muhurat : देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) हर वर्ष कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को मनाई जाती है। इसके अगले दिन तुलसी विवाह मनाया जाता है। November 2024 Shubh Vivah Muhurat
रोजाना इस स्थानों पर जलाएं दीपक
इस दिन से विवाह सहित सभी मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इससे पूर्व देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं। अतः आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से लेकर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागृत होने के बाद से मांगलिक कार्य किए जाते हैं। आइए, नवंबर महीने में विवाह मुहूर्त की तिथियां जानते हैं-
18 या 19 मई में कब है मोहिनी एकादशी ?
आखिर किस वजह से शुक्र देव को बनना पड़ा असुरों का गुरु?
कब है देवउठनी एकादशी?
ज्योतिषियों की मानें तो इस वर्ष 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इसके अगले दिन 13 नवंबर को तुलसी विवाह है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी और 12 नवंबर को संध्याकाल 04 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। November Vivah Muhurat 2024
नवंबर माह विवाह मुहूर्त
13 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। इस दिन रेवती नक्षत्र है। विवाह मुहूर्त संध्याकाल 05 बजकर 52 मिनट से लेकर देर रात 02 बजकर 28 मिनट तक है। इसके अलावा, दोपहर बेला में भी शुभ मुहूर्त है।
किस दिन होती है मां सरस्वती की पूजा?
इस तरह से घर में जलाएं गुग्गल धूप, मिलेगा हर समस्या से छुटकारा
शरीर में ही छिपे होते हैं हाई बीपी के ये संकेत, न करे अनदेखी
17 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। नक्षत्र रोहिणी और मृगशिरा है। 17 नवंबर को दिन भर लग्न मुहूर्त है। वहीं, निशा काल में भी लग्न मुहूर्त है।
18 नवंबर को लग्न मुहूर्त है। इस दिन मृगशिरा नक्षत्र है। वहीं, तिथि तृतीया पड़ रही है। इस दिन मंगलवार है। शास्त्रों में मंगलवार के दिन परिणय सूत्र में बंधने की मनाही है। अतः विवाह तिथि निश्चित करने से पहले स्थानीय पंडित से अवश्य सलाह लें।
22 नवंबर को लग्न मुहूर्त है। इस दिन नक्षत्र मघा है और तिथि सप्तमी पड़ रही है। 23 नवंबर को भी विवाह मुहूर्त है। इस दिन नक्षत्र मघा है और तिथि अष्टमी पड़ रही है।
ज्योतिषियों की मानें तो 22, 23, 24, 25, 26 तारीखों को लगातार लग्न मुहूर्त है। अतः जातक अपनी सुविधा के अनुसार इन तिथि पर विवाह तय कर सकते हैं। हालांकि, मंगलवार और प्रतिपदा तिथि का चयन न करें।
तेल लगाने के बाद और तेजी से गिरते हैं बाल, तो
गर्मियों में इन तरह के मिलेट ड्रिंक्स से दें गर्मी को मात
जानिए, दही में प्याज मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।