अब एटीएम (ATM) से दो हजार के नोट नहीं मिलेंगे। रिजर्व बैंक से दो हजार के नोट मिलने फिलहाल बंद हो गए हैं। बैंक (BANK) भी एटीएम मशीन से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने लगे हैं। सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने इसकी शुरुआत कर दी है। सेंट्रल बैंक अपने 58 एटीएम मशीन से कैलिबर निकाल चुका है। अन्य बैंकों का भी कहना है कि अब एटीएम में सिर्फ 100, 200 व 500 रुपये के नोट ही लोड किए जा रहे है।
यह भी खबरें पढें :
- #KANPURNEWS : बेटे की हत्या कर बोला पिता, बेटा हमेशा सेफ रहेगा
- #HIGHCOURT : जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं, उन्हें कोविड सेंटर सेवा के लिए भेजा जाए
- #KANPURNEWS : वैन और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 3 की मौत
- #HEALTH : सोने से पहले लें ये ड्रिंक्स, तेजी से घटेगा वजन
दो हजार के नोट के संकट को देखते हुए परिक्षेत्र के 58 एमटीएम मशीन से दो हजार की नोट के कैलिबर हटा कर 500 के लगाए गए है। ताकि अधिक से अधिक नोट एटीएम में लोड किए जा सके।
यूनियन बैंक का कहना है कि एटीएम मशीन में 500, 200 व 100 के नोट भी डाले जा रहे है। आरबीआई से दो हजार की नोट आने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। क्योंकि बीते पांच महीने से एक बार भी दो हजार के नोट के बंण्डल नहीं आए है। बड़ौदा यूपी बैंक के रीजन-एक के क्षेत्रीय प्रबन्धक अखिलेश सिंह कहते हैं कि आरबीआई (RBI) से दो हजार के नोट नहीं आने से बड़ा भुगतान लेने वाले खाताधारकों को भी 500 रुपये व 100 रुपये के ही नोट दिए जा रहे हैं। पीएनबी (PNB) के एजीएम संतोष कुमार यादव का कहना है कि दो हजार के नोट का संकट हर जगह है। शाखाओं में जमा करने के लिए आने वाली दो हजार के नोट को एटीएम में भरा नहीं जा सकता है।
जिले में विभिन्न बैंकों के एटीएम बूथ
बैंक एटीएम बूथ
एसबीआई 220
पीएनबी 100
यूनियन बैंक 70
सेण्ट्रल बैंक 58
अन्य बैंक व निजी बैंक 64
आरबीआई (RBI) से दो हजार के नोट की आवक नहीं हो रही है। शाखाओं में कुछ ही नोट आ रहे हैं। उसे ही रीसाइकिल कर बड़े भुगातान लेने वाले ग्राहकों को दिया जा रहा है। दो हजार के नोट आरबीआई से आएंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह पालिसी का मामला है। यही वहज है कि किसी भी एटीएम में दो हजार के नोट नहीं लोड किए जा रहे हैं। सिर्फ 500, 200, व 100 के नोट ही भरे जा रहे हैं।
यह भी खबरें पढें :
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT ने पूछा, ‘सरकारी सेवा की शर्तें क्या हैं?’
- #GORAKHPUR में साल्वर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार
- #UTTARPRADESH : सेल्फी लेने के दौरान, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत