RAHUL PANDEY
Clamp Over Illegal Hospitals in Kanpur: कानपुर में लाखों की जिंदगी से खेल करने वाले अवैध अस्पतालों पर प्रशासन का शिंकजा कस रहा है। डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) के आदेश के बाद सोए स्वास्थ्य विभाग की अचानक आंखे खुल गईं। अफसरों को धडाधड बगैर रजिस्ट्रशेन के चल रहे अस्पताल मिल रहे हैं और उन्हें सील किया जा रहा है। लेकिन यह अस्पताल किसके संक्षरण में खुले और अब तक विभाग ने इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, किस अफसर का हाथ है? इसकी जांच को लेकर जल्द कमेटी बनाई जाएगी। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि अवैध अस्पतालों पर शिंकजे के साथ इसमें लिप्त जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। (Clamp Over Illegal Hospitals in Kanpur)
I HAVE VOTED IN SIX PHASES: आईटीबीपी अधिकारी की दादागिरी, केंद्र से हटाए गए
दबा दी जाती है फाइल (Clamp Over Illegal Hospitals in Kanpur)
अवैध अस्पतालों को लेकर चलाए गए अभियान की फाइलें विभाग में ही दबा दी जाती है । इस खेल में लगे लोग उस अफसर के तबादले का इंतजार करते थे जो इसके खिलाफ होते है। इस पहले तत्कालीन सीएमओ अनिल मिश्रा ने कई ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई का आर्डर दिया था लेकिन कोरोना बढने के चलते इन अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस दौरान अनिल मिश्रा का तबादला हो गया और इन फाइलों को दबा दिया गया।
शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई। डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) के निर्देश पर शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन नर्सिंग होम को सील कर दिया है। जो नर्सिंग होम सील किए गए हैं, उनमें न तो डॉक्टर मिले और न ही पैरा मेडिकल स्टाफ। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुबोध कुमार ने इन सभी नर्सिंग होम पर ताला लगाकर संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है।
COAST GUARD PLANE CRASHES AT CHAKERI AIRPORT IN KANPUR: प्लेन चेन्नई से कानपुर आ रहा था, हादसे में विमान से आग की लपटें निकलने लगीं UP ASSEMBLY ELECTION 2022: साइकिल निशान वाले बटन पर डाला फेवीक्विक, सपा ने की शिकायत
नौ से ज्यादा नर्सिंग होम सील (Clamp Over Illegal Hospitals in Kanpur)
स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने पिछले एक हफ्ते में शहर में फर्जी अस्पतालों को लेकर सख्त कदम उठाते हुए नौ से ज्यादा अवैध अस्पतालों पर चाबुक चलाया था। इन सभी को सील कर उनके संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। यह अवैध अस्पतालों और क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अभियान चलाया था।
THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक HIGH COURT SAID: विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजना आपराधिक कृत्य
उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिए गए निर्देशों के अनुसार (Clamp Over Illegal Hospitals in Kanpur)
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी नर्सिंग होम द्वारा बर्रा, कल्याणपुर, चकेरी, रावतपुर और शहर के ग्रामीण इलाकों में चल रहे नर्सिंग होम्स की सूची तैयार कर यह अभियान चलाया गया।
EVERY SINGLE FILE OF MUNICIPAL CORPORATION WILL BE DIGITAL: 20 लाख पन्ने स्कैन किए जाएंगे THIS NEWS PUBLISHED IN DAINIK BHASKAR WAS TOLD FAKE : दैनिक भास्कर में प्रकाशित इस न्यूज को बताया गया फेक तो इसलिए शनिवार को खिचड़ी खाना माना जाता है शुभ
कई नर्सिंग होम के लाइसेंस रिनिवल नहीं हुए (Clamp Over Illegal Hospitals in Kanpur)
इन नर्सिंग होम के निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सालयों का पंजीकरण और नवीनीकरण नहीं मिला। इन चिकित्सालय में कई मरीज भर्ती मिले। निरीक्षण के दौरान कोई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित नहीं मिला। इन अनियमितताओं के चलते अस्पतालों को सील कर दिया गया। कई नर्सिंग होम के पास सिर्फ 20 बेड का लाइसेंस था, लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन नर्सिंग होम में कहीं 50 तो कहीं 75 बेड पाए गए।
(CLAMP Over Illegal Hospitals in Kanpur)