RAHUL PANDEY
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि दिल्ली सहित कई प्रदेशों में आयु सीमा को पहले ही घटाया जा चुका है। इसके पीछे तर्क यह कि मौजूदा सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों में काफी बदलाव आ चुका है। कानून में बदलाव से न केवल शराब की अवैध खपत में कमी होगी, बल्कि उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी। इससे राजस्व में बढ़ाेतरी होगी। प्रदेश में मौजूदा एक्साइज वर्ष 2021-22 की अवधि 19 मई तक है।
#KANPUR : आमंत्रण पत्र भेजकर बुलाए गए मतदाताओं की खासी किरकरी सपा की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चाचा शिवपाल भी शामिल #UTTARPRADESH : जहरीली शराब का तांडव, कई लोगों की मौत ASSEMBLY ELECTION 2022: पोलिंग बूथ तक पहुंचा बंदरों का उत्पात, निगरानी के लिए बुलाए लंगूर
दिल्ली की तरह अब हरियाणा में भी 21 साल के युवा शराब (liquor) खरीद सकेंगे। हरियाणा आबकारी (संशोधन) विधेयक पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन के साथ ही संशोधित कानून लागू हो गया है। इसके तहत शराब खरीदने-बेचने, सेवन और शराब के कारोबार में शामिल होने की आयु सीमा चार साल घटाई गई है।
#KANPURNEWS : मतदान कराने जा रही पुलिसकर्मियों की बस पलटी, 19 घायल, चार गंभीर कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… #UTTARPRADESH : 24 फरवरी को भारत श्रीलंका का इकाना स्टेडियम में T 20 मैच
इससे पहले प्रदेश में 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही शराब खरीदने-बेचने और पीने की अनुमति थी। न ही शराब की दुकानों पर 25 साल से कम उम्र के युवक-युवतियों को काम पर लगाया जा सकता था। कानून में बदलाव के लिए हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आबकारी कानून 1914 की कुल चार धाराओं में संशोधन किया गया था। बीती 11 फरवरी को संशोधित कानून को गजट में प्रकाशित कर दिया गया।
BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट #KANPUR BUS ACCIDENT: 14 जिलों में नगर बस संचालन के लिए नई गाइड लाइन #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी