RAHUL PANDEY
LUCKNOW
कोरोना से संक्रमित वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)आने वाले यात्रियों की अब कोरोना जांच होगा। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी (UP Chief Secretary RK Tiwari) ने कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा
उन्होंने कहा है कि कोविड ( COVID-19) रोग के नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के कोविड संक्रमण की जांच कराया जाना बहुत जरूरी है। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की प्रदेश के एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच कराई जाए। लक्षणयुक्त होने आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए। इसी तरह सभी जिलों राज्यों रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से वापस आ रहे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन जांच कराते हुए लक्षणयुक्त व्यक्तियों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्र कर जिले की संबद्ध प्रयोगशाला को भेजे जाएं।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार #KANPURNEWS : कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, बाहर से आने वालों की होगी जांच : CMO कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन एक बार फिर लिया ये फैसला
24 घंटे कोविड जांच की सुविधा
उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन (railway station) पर आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से सघन जांच की जाए तथा लक्षण प्राप्त होने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाए। इसके अलावा रेलवे के सहयोग से सभी यात्रियों की सूची प्राप्त कर सर्विलांस की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली रेलगाड़ियां रुकती हों, वहां 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
कैलेंडर के अनुसार कराएं क्षेत्रवार जांच
मुख्य सचिव ने कहा है कि हर जिले में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र तथा स्कूल-कॉलेज आदि में कोविड-19 की जांच किए जाने के लिए क्षेत्रवार कैलेंडर तैयार किया गया है, जो पहले ही सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है।
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित