लगातार 3 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन
देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकारें संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठा रही हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को बताया कि 10 अगस्त तक राज्य में जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.
जनता कर्फ्यू
जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम करने के लिए किया गया है. इसके अलावा गोवा में इस हफ्ते शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार 3 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा.
The 'Janta Curfew' will be observed from today. Complete lockdown will be imposed on Friday, Saturday & Sunday this week: Pramod Sawant, Goa Chief Minister https://t.co/cTgbp0cscS
— ANI (@ANI) July 15, 2020
बता दें कि जनता कर्फ्यू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि मेडिकल सुविधाओं से जुड़े लोग एक से दूसरी जगह जा सकेंगे.
यह भी खबरें पढें :
जानें, #गणेश जी के एक दंत होने की पौराणिक कथा
#UTTARPRADESH : अब हर सप्ताह दो दिन लॉकडाउन
इस प्रदेश में कोरोना का कहर, 16 से 31 जुलाई तक LOCKDOWN