Advertisements
अब पर्यटक सिर्फ तीन घंटा ही कर सकेंगे #Taj Mahal का दीदार
AGENCY
विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत में शुमार #Taj Mahal का दीदार करने वालों को अब सिर्फ तीन घंटा का समय ही मिलेगा। यहां पर पर्यटकों का बोझ कम करने को यहां पर पर्यटकों को सिर्फ तीन घंटा का समय दिया जाएगा। यह नया आदेश रविवार (एक अप्रैल) से लागू हो रहा है।
एक नया आदेश लाया गया
- ताजमहल पर पर्यटकों के बोझ को कम करने के लिए एक नया आदेश लाया गया है जिसके तहत अब यहां पर्यटक केवल तीन घंटे ही समय बिता सकेंगे।
- यह नया आदेश आने वाले रविवार से लागू हो रहा है।
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक नोटिस के अनुसार, 17वीं शताब्दी के स्मारक पर ‘मानव भार’ को कम करने को यह निर्णय लिया गया है।
- इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है क्योंकि टिकटों की जांच के लिए और नए समय के निर्देश को लागू करने को अब अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।
- सफेद संगमरमर की इस इमारत पर भीड़ प्रबंधन केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था।
- छुट्टियों और हर माह के सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या 50,000 से ऊपर तक पहुंच जाती है।
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ताजमहल के संरक्षण की खातिर पर्यटकों की संख्या हर दिन 40,000 सीमित करना का फैसला लिया था।
- अधिकारियों ने कहा कि टिकटों की ब्रिकी-ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों- 40,000 की संख्या पर रोक दी जाएगी। इस समय संख्या को लेकर किसी तरह की रोकटोक नहीं है।
- पर्यटन के मुख्य मौसम में और दूसरे मौकों पर कई बार पर्यटकों की संख्या हर दिन 60,000 से 70,000 हो जाती है।
Loading...