Numerology Prediction of Married life: अंक ज्योतिष भविष्य के बारे में जानने का काफी लोकप्रिय जरिया है. लोग अपनी जन्म तिथि के आधार पर मूलांक के अनुसार अपने भविष्य के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. Numerology Prediction of Married life
जानिए, बेहद चमत्कारी है अचलेश्वर महादेव मंदिर
अंक ज्योतिष में विवाह की तिथि के आधार पर वैवाहिक जीवन के बारे में भी जाना जा सकता है. इसमें विवाह की तिथि के आधार पर मूलांक (Vivah Ki date Ka Mulank) निकाला जाता है और उसके अनुसार वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जाता है.
वैवाहिक जीवन में विवाह की तिथि का बहुत महत्व होता है और इसके आधार पर निकाले गए मूलांक का असर (Mulank Ka Married life Par Asar ) वैवाहिक जीवन पर होता है. आइए जानते हैं विवाह की तिथि के अनुसार किस मूलांक की मौरिड लाइफ कैसी होगी (Kis Mulank Ka Ka Married life Kaisa Hoga ).
घर में शिवलिंग रखने से पहले जान लें वास्तु के ये नियम
कैसे निकाला जाता है मूलांक (How to find out the root number)
अंक ज्योतिष में शादी की तारीख के आधार पर वैवाहिक जीवन की भविष्यवाणी की जाती है. इसके लिए विवाह की तिथि के आधार पर मूलांक निकाला जाता है. अगर विवाह की तिथि 14 है, तो मूलांक अंक होगा 1+4= 5. इस अंक के आधार पर वैवाहिक जीवन की चुनौतियां और सुखद पलों के बारे में जाना जा सकता है. Latest and Breaking News on JAIHINDTIMES
विवाह की तिथि और मूलांक के अनुसार वैवाहिक जीवन (Married life according to date of wedding)
मूलांक 1 (radix number 1)
अगर किसी की शादी 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुई है, तो अंक ज्योतिष में इसे मूलांक 1 माना जाता है. जिनकी शादी इन तारीखों पर होती है उनका अपने जीवनसाथी नोंक-झोंक वाला रिश्ता होता है. हालांकि उनके रिश्ते में समय के साथ मजबूती आती जाती है.
मूलांक 2(radix number 2)
जिन लोगों की विवाह की तिथि 2, 11, 20 या 29 तारीख होती है उनका शादी का मूलांक 2 होता है. इन तारीखों में शादी करने वाले जोड़ों को पार्टनर से खूब प्यार और सहयोगका रिश्ता होता है और जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है.
मूलांक 3(radix number 3)
जिन लोगों की विवाह की तारीख 3, 12, 21 या 30 तारीख को होती है उनके विवाह कामूलांक 3 होता है. इसे तारीखों को विवाह करने वाले लोगों का वैवाहिक जीवन खुशियों और उत्साह से भरा रहता और जीवन भर वे एक दूसरे से प्यार करते हैं.
मूलांक 4(radix number 4)
4, 13, 22 या 31 तारीख को विवाह करने वालों का विवाह मूलांक 4 होता है. इन तारीखों में शादी करने वाले जोड़े अपने पार्टनर की हर बात मानते है और हमेशा सुखद और संतुलित जीवन जीते हैं. उनके बीच कभी कोई तीसरा नहीं आ पाता है.
मूलांक 5(radix number 5)
5, 14 या 23 तारीख को हुई शादी करने वालों का विवाह मूलांक 5 होता है. इन तारीखों में शादी करने वाले जोड़ों के बीच हल्की टकराव बनी रहती है, लेकिन समय के साथ उनका रिश्ता गहरा और बेहतर होता जाता है.
मूलांक 6(radix number 6)
जिन लोगों की शादी 6, 15 या 24 तारीख को हुई है उनके विवाह का मूलांक 6 होता है. अंक ज्योतिष की मानें तो इन तारीखों को विवाह करने वालों का जीवनसाथी के साथ बहुत अच्छा समय बीतता है और लोगों में उनके रिश्ते की चर्चा होती है.
मूलांक 7(radix number 7)
किसी माह के 7, 16 या 25 तारीख को हुई शादी का मूलांक 7 होता है. अंक ज्योतिष की मानें तो उन जोड़ों का वैवाहिक जीवन सफल और सुखद रहता है.
मूलांक 8 (radix number 8)
8, 17 या 26 तारीख को हुई शादी का मूलांक 8 होता है. इन तारीखों में शादी करने वाले जोड़ों को जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलता है और वे हर मुश्किल में एक-दूसरे का साथ देते हैं.
मूलांक 9 (radix number 9)
9, 18 या 27 तारीख को हुई शादी का मूलांक 9 होता है. अंक ज्योतिष की मानें तो जोड़ों के वैवाहिक जीवन में मतभेद बने रहते हैं, लेकिन यह रिश्ते को और मजबूत बनाता है.
अस्वीकरण: यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. JAIHINDTIMES इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.