पनीर (paneer) से अब तक आपने तमाम तरह की डिशेज़ ट्राई की होंगी लेकिन क्या कभी इसका फेस पैक या मास्क ट्राय किया है? सुनकर भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन एक बार इस्तेमाल के बाद ही आपको इसका असर देखने को मिल जाएगा।
CHANDIGARH से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही 7080 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त ‘सुल्तान’ के खिलाफ पुलिस ने जारी किया समन, तीन करोड की धोखाधडी का आरोप #SONBHADRANEWS : एक थाना ऐसा, जहां न फोन है न मोबाइल नेटवर्क HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
स्ट्रॉबेरी-पनीर फेस मास्क
सामग्रीः 2 स्ट्रॉबेरी का गूदा, 1 टेबस्पून पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 2 टीस्पून दही
विधि
एक बोल में सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी में भीगे तौलिए से चेहरा पोंछ लें। पांच मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धोएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
सीओ साहब ने घर में बताया शादी में जा रहे, एक होटल में महिला सिपाही के साथ मिले #UTTARPRADESH : नाबालिग से गैंगेरप, गर्भपात की गोलियां दी और… UTTARPRADESH : पहला कोरोना का कप्पा वैरिएंट मरीज की मौत
पनीर-शहद फेस मास्क
सामग्रीः एक टेबलस्पून घर का बना पनीर (कद्दूकस किया हुआ), एक टीस्पून शहद, एक टीस्पून नींबू का रस
विधि
बोल में तीनों चीज़ें मिलाएं और तैयार मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में एक-दो बार यह पैक चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।
पनीर-नींबू फेस मास्क
सामग्रीः एक टेबलस्पून पनीर (कद्दूकस किया हुआ), आधा नींबू का रस
भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है…जितेंद्र जायसवाल ‘आप’ विधायक आतिशी को भेजा आयकर नोटिस
विधि
इन दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मसलकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।
पनीर के फायदे
पनीर शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है। यह डाइट्री फाइबर से भरपूर है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है।
पनीर में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है।
अध्ययनों के मुताबिक नियमित पनीर खाने से कैंसर का जोखिम कम होता है।
पनीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है इसलिए डायबिटीज़ से परेशान लोगों को रोज़ कच्चा पनीर खाना चाहिए।
हमेशा तुरंत बनाया फेस पैक ही इस्तेमाल करें।