RAHUL PANDEY
गुजैनी के पिपौरी मजरा बनपुरवा में सरकारी जमीन पर कब्जे किए मकानों पर मंगलवार को प्रशासन नेे बुलडोजर चलाया। करीब एक एकड जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया। एक बीघा जमीन जिसकी कीमत करीब डेढ करोड रूपये है को खाली कराया गया। यहां पहुंची प्रशासनिक टीम को लोगों की नाराजगी झेलनी पडी। लोगों का आरोप है कि जब मकान बन रहे थे तब ही इसे क्यों नहीं रोका गया। सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमाफिया ने यहां कब्जा किया। वहीं इस संबंध में जब एसडीएम सदर अभिनव गोपाल को काॅल किया तो उन्होंने सीयूजी नंबर पिक नहीं किया और न ही मैसेज का कोई जवाब दिया।
लेखपाल और कानूनगो पर वसूली का आरोप
बुलडोजर और भारी फोर्स लेकर सरकारी जमीन पर कब्जे हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को स्थानीय लोगों की नाराजगी झेलनी पडी। लोगों का आरोप है कि आखिर यहां पर कब्जा कैसे हो गया। लेखपाल और कानूनगो क्या कर रहे थे। प्रशासन ने स्टैंप ड्यूटी लेकर राजस्व लिया और आज बता रहे है कि यह अवैध है। यह सब सरकारी कर्मचारियों और भूमाफिया की मिलीभगत से हुआ और परेशान निर्दोष हो रहे। वहीं कुछ का कहना था कि बिना नोटिस दिए उनके मकान ध्वस्त किया जा रहा है।
काफी विरोध झेलना पडा
टीम के साथ पहुंची बुलडोजर जैसे चली उसके आगे महिलाएं लेट गईं। वहीं भारी फोर्स ने किसी प्रकार से वहां से भीड को हटाया और कार्रवाई शुरू हो सकी। यहां पर लोगों ने मकान बना लिए थे और कई प्लाटों पर नींव का काम चला है। बुलडोजर ने कई नींव तोडा।
नायब तहसीलदार ने क्या बोला
नायब तहसीलदार जबर सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 585 586 में जलाने की लकडी रखे जाने के नाम पर दर्ज है। पुराने पट्टों को निरस्त कर दिया गया है। जो मकान बन गए है उनपर कार्रवाई की जाएगी। जहां नींव पड रही है उसको रूकवया गया है।
#कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
कमर दर्द से राहत पाने के लिए इन तेलों से करें मालिश
डीएम विशाख जी का कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट
मकर संक्रांति पर ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा
कमिश्नरेट फेल, कॉन्स्टेबल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या
लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का अहम फैसला
एक लाख पुरूष और 90 हजार महिलाएं चुनेंगी विधान परिषद सदस्य