‘#ऑलिव नॉन’
सामग्री
- 300 ग्राम मैदा
- 100 मिलीलीटर मिल्क
- 50 मिलीलीटर पानी
- 50 ग्राम पिघला हुआ बटर
- 5 ग्राम नमक
- 50 ग्राम ग्रीन ऑलिव
- 30 ग्राम ब्लैक ऑलिव
- 3 ग्राम ऑरगेनो
विधि
- एक बोल में मैदा, नमक, मिल्क, बटर, ऑरगेनो और पानी डालकर अच्छी तरह गूंथे।
- अब लगभग 60 ग्राम आटा लेकर आटे की बॉल्स तैयार करें और उस पर ऑयल से ब्रेश करें।
- सभी बॉल्स को ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से रैप करें और फ्रिज में लगभग 7-8 घंटे के लिए रख दें।
- फ्रिज से बॉल्स निकालकर रूम टेम्प्रेचर पर करीब 40-50 मिनट के लिए रखें।
- अब एक-एक कर बॉल को बेल लें और नान का शेप दें।
- ऊपर से बारीक कटे हुए ग्रीन और ब्लैक ऑलिव्स काटकर फैलाएं।
- गर्म तंदूर में नान को अच्छी तरह सेंक लें।
- अब तैयार ऑलिव नान पर बटर से ब्रशिंग कर सर्व करें।
Loading...