Olympic Games Paris 2024 : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के चौथे दिन आज भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक जीत लिया है. मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई. Olympic Games Paris 2024
मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई, अब तक 3 की मौत, ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
स्टांप चोरी नहीं की थी अमिताभ बाजपेयी ने, प्रशासन ने नोटिस वापस ली
मनु भाकर भारत की पहली ऐसी एथलीट बन गई है जिनके नाम एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत को पेरिस ओलंपिक में यह दूसरा मेडल मिला है. इससे पहले मनु ने भी भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल जीताया था.
मनु भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया . भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 16 . 10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया. इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था. ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचार्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे लेकिन वह उपलब्धि आजादी से पहले की थी.
रामदेव कोरोनिल का दावा वापस लें – HIGH COURT
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील