‘दूरदर्शन’ की टीम पर नक्सली हमला, 1 कैमरामैन और 2 जवानों की मौत
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में आज एक सहायक पुलिस निरीक्षक व एक जवान शहीद हो गए। वहीं एक पत्रकार की मौत की भी खबर सामने आई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया
- राज्य के विशेष पुलिस महानिदेशक(नक्सल आपरेशन) डी.एम.अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनावों की कवरेज करने के लिए दिल्ली से आई दूरदर्शन की टीम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर थाना अरनपुर क्षेत्र के निलवाया क्षेत्र में गई थी।
- इस टीम के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी डियूटी पर लगाए गए थे।
- दूरदर्शन की टीम और सुरक्षा कर्मियों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया और ताबडतोड़ फायरिंग की जिसमें उप पुलिस निरीक्षक रूद्र प्रताप,एक सहायक आरक्षक मंगलू तथा दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युदानंद साहू की मौके पर ही मौक हो गई।
- इस घटना में दो आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए।
- छत्तीसगढ़ के डीआईजी पी. सुंदरराज ने घटना के बारे में बताया कि ‘अरनपुर में नक्सलियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया.
- हमारे दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मौत हो गई. दो अन्य लोग जख्मी हैं.’
सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने संवेदना जताते करते हुए कहा कि हम कैमरामैन के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनके परिवार का पूरा खयाल रखेंगे. हम उन सभी मी़डियाकर्मियों को सलाम करते हैं जो ऐसी खतरनाक परिस्थिति में भी वहां कवरेज के लिए गए. उनकी बहादुरी को हमारा सलाम है.