Advertisements
योगी के गढ़ में साइकिल जीत के ट्रैक पर , सभी सीटों पर BJP पीछे
AGENCY
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए उपचुनाव के आज परिणाम सामने आएंगे. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से खाली इस सीट पर 11 मार्च को वोटिंग हुई थी, जिसके वोटों की काउंटिंग चल रही है.
10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं
- इसके लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू गई है.
- मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- गोरखपुर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
- 11 मार्च को हुए उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर 47.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- गोरखपुर सीट से कुल 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, वैसे जीत के समीकरण सुलझने शुरू हो जाएंगे.
- गोरखपुर में सपा 26,960 वोटों से आगे
- सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 24569 वोटों से आगे
- नौवें राउंड की गिनती पूरी, सपा 14600 वोटे से आगे
- छठे राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 7179 वोट के साथ आगे
Loading...