ANURAG DWIVEDI
कानपुर (KANPUR) में सो रहे स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अफसर रावतपुर गांव के आंनद नगर में डायरिया से हुई एक मौत (death from diarrhea) के बाद जागे हैं। नगर निगम में स्वास्थ्य अफसरों की बैठी फौज अब जाकर सक्रिय हुई है। हंगामे के बाद शनिवार को डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) रावतपुर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ (CMO) को प्रत्येक घर का सर्वे करने के साथ क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस बांटने का निर्देश दिया है। साथ ही सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात करने का कहा है। KANPUR NEWS
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
बुंलेदखंड में कम पानी में खेती और बागवानी के गुर सिखाएगा इजरायल का दल
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, BJP के साथ कांग्रेस
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं
पूरे क्षेत्र में दवा का छिडकाव कराया जाए
रावतपुर गांव के आंनद नगर में बीते एक साल से सफाई नहीं हुई है। डायरिया diarrhea फैलने और इससे करीब 60 बच्चें के बीमार होने से क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अफसर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। डीएम ने कहा कि 24 घंटे में मेडिकल कैंप खोले और एक एम्बुलेंस वहां पर रहे। हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और पूरे क्षेत्र में दवा का छिडकाव कराया जाए। DM ने अभियान चलाकर सफाई कराने का आदेश देते हुए कहा कि यह पूरा काम नगर स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में होगा। इन सभी कामों को देखने के लिए एसीएम 6 को नियुक्त किया गया है। KANPUR NEWS
मौत के बाद पहुंचे आलाधिकारी
हंगामे की सूचना पर DM के साथ एडीएम सिटी अतुल कुमार, सीएमओ डॉ. आलोक रंजन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर सफाई के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जांच करना शुरू कर दिया है। मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। सीएमओ ने 35 वर्षीय विनय की डायरिया से मौत की पुष्टि की है।
नयागंज मेट्रो स्टेशन पर कॉनकोर्स लेवल के कास्टिंग का कार्य आरंभ
सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
एफआईआर दर्ज हुई तो मंत्री पद जाना तय!
डीडीओ पर अवैध तरीके से पचास लाख रुपए का भुगतान का आरोप, सीडीओ ने शुरू की जांच
कार, मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
सफाई व्यवस्था उनका काम
मौके पर पहुंची जोनल अधिकारी पुष्पा राठौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर सफाई न होने का पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था उनका काम है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मोहल्ले में लगे सार्वजनिक सबमर्सिबल का पानी संक्रमित हो गया है, इस वजह से डायरिया फैला है। स्वास्थ्य विभाग ने पानी में क्लोरीन की गोलियां या पानी उबाल कर पीने की अपील की है।