ARTI PANDEY
कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) स्टेशन का नजारा सात अगस्त के बाद से कुछ जुदा सा दिखेगा। शहर के प्रसिद्ध सामानों का स्टॉल सभी प्लेटफॉर्म पर लगेंगे। यह स्टॉल पारम्परिक शिल्प व लघु उद्योगों के संरक्षण और अधिक से अधिक रोजगार सृजन के तहत रेलवे के एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत लगाए जाएंगे। कानपुर वाणिज्य निरीक्षक विजय शर्मा ने बताया कि छह तारीख को जमा फॉर्म खोले जाएंगे। इसके बाद ही स्टॉल आवंटित किया जा सकेगा । सात अगस्त से यह स्टॉल लगना शुरू हो जाएंगे।
हैलेट में बढेंगे मरीजों के लिए बेड, शासन ने दी मंजूरी
अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा
रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद प्लेटफॉर्म की सुंदरता बढा देगा। एक उद्यमी को 15 दिन के लिए रेलवे द्वारा स्टेशन पर उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए तीन अगस्त तक दोपहर दो बजे तक स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से आवेदन करना होगा। एक से अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी के माध्यम से स्टाल की बुकिंग की जाएगी। वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं जिन्हें पूरा कर व्यवसायी रेलवे स्टेशन पर उत्पादों का स्टाल लगाएंगे। इसका शहर में होने वाले हस्तशिल्प उत्पाद, कलाकृतियों का देश विदेश तक प्रचार प्रसार कर व्यवसाय व रोजगार सृजन करना रेलवे का मकसद है।
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र
एक उद्यमी को मिलेगा 15 दिन का अवसर
इस प्रोजेक्ट में स्टाल लगाने के लिए एक विक्रेता को 15 दिन का समय दिया जाएगा। 15 दिन बाद किसी अन्य विक्रेता को अवसर दिया जाएगा। टोकन के रूप में विक्रेता से मात्र 1000 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
नियम व शर्तें
- इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता रेलवे पूरी करेगा।
- अस्थाई स्टाल रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
- पानी रेलवे द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
- स्टाल पर नियुक्त कर्मचारी स्वच्छ ड्रेस में होंगे।
- स्टेशन अधीक्षक द्वरा जारी परिचय पत्र धारण करेंगे।
- स्टाल पर चार से अधिक कर्मचारी नहीं होंगे।
हर संकट दूर हो जाएगा दूर अगर सावन माह में करेंगे यह उपाय
उन्नाव की डीएम बनी अपूर्वा दुबे