राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) अन्य कई राज्यों की तरह यूपी में भी लोकसभा चुनाव (LOKSABHA ELECTION) की मतदाता सूची से नगर निकाय की मतदाता सूची को जोड़ेगा। इसी मतदाता सूची पर किसी भी चुनाव से पहले काम होगा। इस सूची में हर वोटर की फोटो भी होगी ताकि गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न हो। नगर निकाय चुनाव के दौरान मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटे जाने के आरोपों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने इस समस्या को हमेशा के लिए दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई के हजारों वोट किसको पड़ गए !
कौन से वार्ड ने किस प्रत्याशी ने मारी बाजी
KARNATAKA ELECTION RESULT 2023 LIVE UPDATES
23 राउंड वार किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट
यह जानकारी निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को दी। आयुक्त ने कहा कि नगर निकाय मतदाता सूची को लोकसभा चुनाव की सूची से जोड़ने का काम बाराबंकी से करने का प्रयास किया गया था, पर उस प्रयोग पर काम ही शुरू नहीं हो पाया। इसमें कुछ व्यावहारिक दिक्कतें आईं थीं। सवाल उठा कि यदि नई सूची में खामियां निकली तो जिम्मेदारी किसकी होगी। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। आयुक्त ने कहा कि अब हम लोकसभा चुनाव वाली सूची को आधार बनाकर अपनी फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयार करेंगे। इसकी शुरुआत लखनऊ जिले से की जाएगी। इसके बाद हर जिले में सूची बनाएंगे।
सपा MLA का आरोप- EVM में वंदना के नाम की बटन काम नहीं कर रही
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
कानपुर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
मालूम हो कि अभी भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची के आधार पर लोकसभा का चुनाव होता है। उसी को आधार बनाकर विधानसभा चुनाव की सूची भी बनती है। जबकि नगर निकाय की मतदाता सूची इनसे बिल्कुल अलग है। इसमें मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के साथ ही यह गैर फोटो युक्त है।
सहायक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, घर पर 30 लाख रुपये की एलईडी
साहब महीनों लगे रहे चुनाव में, फिर भी मतदान 42.64 प्रतिशत फिसड्डी
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
एजेंसी करेगी काम
आयुक्त ने बताया कि इस काम के लिए एजेंसी को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसको लेकर एक बैठक भी हो चुकी है। सूची का सारा काम एजेंसी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि निकाय चुनाव को देखते हुए छह माह पहले वर्तमान मतदाता सूची राजनीतिक दलों को दे दी गई थी। यदि लोग या दल तभी शिकायत करते तो खामियों को समय से दूर कर दिया जाता।