Onion For Weight Loss: क्या आप भी वजन घटाने के लिए बहुत कोशिशें कर रहे हैं? तो फिर अपनी थाली में प्याज शामिल करना न भूलें! लो कैलोरी फूड होने के साथ-साथ, प्याज फाइबर और क्वेरसेटिन जैसे पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। Onion For Weight Loss
दिखने लगें अगर ये संकेत तो तुरंत ले डॉक्टर से
मेटाबॉलिज्म को बूस्ट
ये पोषक तत्व आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी को बर्न में बड़ा रोल प्ले करता है। इतना ही नहीं, प्याज में मौजूद सल्फर और एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं, जिससे हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं।
साथ ही, प्याज में मौजूद भरपूर मात्रा में फाइबर आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और भूख को नियंत्रित करता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं। आइए जानते हैं कि वेट लॉस जर्नी में प्याज किन तरीकों (How To Eat Onions) से शामिल किया जा सकता है।
फायदे कर देंगे हैरान! खून की गंदगी को खींच निकालेगा बाहर…
शरीर में दिखें ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान!
वेट लॉस में इस तरीकों से खाएं प्याज
कच्चा प्याज का सलाद
कच्चे प्याज का सलाद डाइजेशन को बेहतर बनाता है और वजन को काबू रखने में मदद करता है। आप इसे अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं।
ग्रीन स्मूदी में प्याज
पालक, खीरा और पुदीना के साथ प्याज मिलाकर बनाई गई ग्रीन स्मूदी शरीर को पोषण देने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद करती है।
प्याज की चाय
प्याज, अदरक और दालचीनी से बनी चाय शरीर को डिटॉक्स करती है और वजन घटाने में मददगार होती है।
नींबू-शहद के साथ प्याज का रस
सुबह खाली पेट नींबू और शहद के साथ प्याज का रस पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और कैलोरी तेजी से बर्न होती है।
प्याज का सूप
फाइबर से भरपूर प्याज का सूप कम कैलोरी वाला और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसे नियमित रूप से खाने से पेट भरा रहता है और एक्स्ट्रा कैलोरी लेने से बचा जा सकता है।
सुबह खाली पेट पिएं दालचीनी, जीरा और सौंफ का पानी, होगा फायदा!
इन लोगों को नहीं करना चाहिए रागी की रोटी का सेवन…
सैंडविच या रोल में कच्चा प्याज
सैंडविच या रोल में कच्चा प्याज डालने से भूख कम लगती है और लो कैलोरी के साथ भरपूर पोषण भी मिलता है।
प्याज और खीरे का सलाद
घुलनशील फाइबर से भरपूर खीरे के साथ प्याज का सलाद शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और भूख को कम करता है।
प्याज का अचार
हल्के मसालों से बना प्याज का अचार पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और खाने के पोषक तत्वों के बेहतर अब्जॉर्प्शन में मदद करता है।
ग्रील्ड प्याज
ग्रील्ड प्याज को सलाद या साइड डिश के रूप में शामिल करें। यह लो कैलोरी ऑप्शन है और खाने का स्वाद भी बढ़ाता है।
दाल और सब्जियों में प्याज
दाल और सब्जियों में प्याज डालने से भोजन में फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है।
इन तरीकों से प्याज को अपनी डाइट में शामिल करके आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं और ओवरऑल हेल्थ में सुधार कर सकते हैं।
दिनभर में पीते हैं पानी, बार बार सूखने लगे हैं होंठ!
सिर्फ सर्दियों में ही मुंह से निकलती है भाप, आइए जानते हैं…