#OnlineShopping करने वाले लोगों की तादाद भी काफी बढ़ गई
#OnlineShopping : लॉकडाउन में राहत दिए जाने के बाद एक बार फिर लोग अपनी सामान्य जिंदगियों में वापस आ रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग online shopping india भी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग online shopping india करने वाले लोगों की तादाद भी काफी बढ़ गई है. लेकिन जैसी ही ऑनलाइन डिलीवरी आपके घर पहुंचती है तो इसके साथ कोरोनावायरस के आपके घर में आने के मौके भी बढ़ जाते हैं.
हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप एक दम सुरक्षित तरह से ऑर्डर रिसीव कर सकते हैं.
ऑनलाइन पेमेंट
भले ही ऐसी बहुत से ऑनलाइन पोर्टल हैं जो किसी भी तरह की कैश पेमेंट नहीं ले रहे हैं और पूरी तरह से कैशलेस काम कर रहे हैं. हालांकि, फिर भी कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं जो अभी भी कैश पेमेंट ले रही हैं. इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आप कैश पेमेंट न करें. नॉ कॉन्टेक्ट डिलीवरी के लिए हमेशा कैशलेस पेमेंट करने की कोशिश करें.
लिमिट कॉन्टेक्ट
हम आपको सलाह देना चाहेंगे कि आप अपने घर की एंट्रेंस के पास एक स्टूल रखें, जहां पर डिलीवरी ब्वॉय आकर सामान रख कर चला जाए. इससे आप कम से कम लोगों के संपर्क में आएंगे. अगर आप घर के बाहर पैकेट को नहीं रख सकते हैं तो online shopping घर के अंदर किसी ऐसी जगह पर इसे रखें, जहां एक दम से कोई इसके कॉन्टेक्ट में न आए.
हाथों को अच्छे से धोएं
आज के वक्त में हाथ धोना बहुत जरूरी है. इस वजह से किसी भी पैकेट की डिलीवरी लेने के बाद और इसे खोलने के बाद पैकेट को फैंक दे और अपने हाथों को 2 मिनट के लिए अच्छे से धोएं.
पैकेट को सैनेटाइज करें
यह आवश्यक ही कोई जरूरी सामान होगा और आप इसे खोलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं तो इसके कम से कम 2 घंटों तक बिना छुए रखा रहने दें. इससे कोई भी बेक्टीरिया या पैकेट online shopping पर मौजूद कुछ भी चीज घर के दूसरे हिस्सों तक नहीं पहुंचेगी.
48 घंटों तक पैकेट को न छुएं
- अगर पैकेट में जरूरत का सामान नहीं है तो हम आपको सलाह देंगे कि आप इसे 48 घंटों online shopping तक बिल्कुल न छुएं.
- पैकेट को 2 दिन के लिए किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां बच्चा या फिर कोई बुजुर्ग इसके संपर्क में न आ सकें.
- हर आइटम के साथ 7 दिन में रिटर्न करने की पॉलिसी होती है और इस वजह से आपके पास पैकेट को वापस करने का भी काफी वक्त होता है.