राहुल पाण्डेय
लखनऊ
Only one phase of polling left: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) आखिरी छोर तक पहुंच चुका है। सिर्फ एक चरण की वोटिंग बची है। सरकार किसकी बन रही है? इसका तो अभी इंतजार है, लेकिन नौकरशाही में हलचल मच चुकी है। ताजा उदाहरण अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड के बदलते रंगों से ही ले सकते हैं। रामनगरी से चली बयार से लखनऊ अछूता कैसे रह सकता है। सूत्रों की माने तो बड़े ब्यूरोक्रेट्स अखिलेश से मुलाकात की कोशिशें कर रहे हैं। कुछ पुराने रिश्ते याद दिलाना चाहते हैं, तो कोई नए रिश्ते की नींव रखना चाहता है। (Only one phase of polling left)
MOTHER AND CHILD DIE IN KANPUR: सहगल नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत IT RAID AT NEURON SUPER SPECIALTY HOSPITAL: जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा. राघवेन्द्र गुप्ता के निजी अस्पताल में इनकम टैक्स का छापा WHEN WILL HOLASHTAK START: जानिए इस दौरान क्यों नहीं होते कोई शुभ कार्य
रोचक तथ्य ये है कि कल तक जो सीएम योगी (CM YOGI) के सबसे करीबी अधिकारियों में शामिल थे। वह अब अखिलेश यादव से एक मुलाकात करके लिए जुगत भिड़ा रहे हैं। कोई सीधे फोन करके बात कर रहा है। कोई सहयोगी के जरिए अखिलेश तक पहुंचना चाहता है। सचिवालय से लेकर कई महकमों में इन बडे अधिकारियों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ब्यूरोक्रेट्स, इतनी परेशान तब उठा रहें हैं। जब यूपी की सत्ता पर कौन बैठ रहा है, यही तय नहीं है। सपा सूत्रों का दावा है कि पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अफसर अब तक मुलाकात कर भी चुके हैं।
PARKING PROBLEM WILL END IN PARMAT TEMPLE: श्रद्धालुओं के लिए बनेगी 400 वाहनों की पार्किंग AMALAKI EKADASHI 2022: जानें कब है आमलकी एकादशी, शुभ मुहूर्त, महत्व व… HIGH COURT TOLD THE PETITIONER: आप बनाएं पायलट प्रोजेक्ट, यूपी में हम कराएंगे लागू
सीनियर आईएएस अखिलेश से बात करने की कोशिश कर रहे (Only one phase of polling left)
सपा के बड़े नेता का दावा है कि योगी सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले एक सीनियर आईएएस अफसर अखिलेश से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी अंदरखाने चल रहा है कि अखिलेश फिलहाल उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। दूसरी तरफ सपा नेताओं का दावा है कि पुलिस महकमे के भी कई अफसरों से अखिलेश की मुलाकात हो चुकी है। कुछ खास इश्यू पर उनकी चर्चाएं हुईं हैं। अब जो चर्चाएं चल रही हैं, उसके मुताबिक अखिलेश सरकार में पंचम तल पर रहने वाले अधिकारियों को लगता है कि वो दोबारा सीएम बन सकते हैं। इसलिए अभी से अपनी कुर्सी पक्की कर लेना चाहते हैं।
HOLI SPECIAL TRAIN: वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें-लिस्ट PHALGUNA PURNIMA 2022: जानें- कब है फाल्गुन पूर्णिमा
पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन से लगा रहें हैं सिफारिश (Only one phase of polling left)
खबर ये भी है कि कुछ अधिकारी अखिलेश सरकार (Akhilesh Sarkar) में मुख्य सचिव रहे सीनियर आईएएस आलोक रंजन के जरिए अखिलेश खेमे में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगे हैं। आलोक रंजन फिलहाल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं और माना जा रहा है कि अगर सपा की सरकार बनती है, तो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।
#HIGHCOURT : 18 साल जेल में रहने से आईपीसी की धारा 57 का लाभ नहीं मिलता PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन
(Only one phase of polling left)