OP Chautala Death: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala Passes Away) का आज निधन हो गया. वो 89 साल के थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. OP Chautala Death
माह के अंत में बारिश के आसार, न्यूनतम पारा 6.4°C रिकॉर्ड
ओम प्रकाश चौटाला के निधन से हरियाणा में शोक की लहर है. ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल के बेटे थे. आज हम आपको ओम प्रकाश चौटाला परिवार के राजनीतिक सफर और उनके परिवार के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
हरियाणा के ‘ताऊ’ के नाम से मशहूर चौधरी देवी लाल चौटाला के परिवार का सियासी रसूख इतिहास में दर्ज है. सिरसा जिले की डबवाली तहसील का चौटाला गांव देवीलाल की जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों रही है.
जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले
अचानक तबीयत खराब होने की वजह से ओपी चौटाला को आज सुबह 11 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया। बता दें कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
देश और हरियाणा के लिए अपूरणीय क्षति: CM
ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम सैनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी, हरियाणा और यूपी को दिए सख्ती के आदेश
भूपेंद्र सिंह हुड्डा…
वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है। हुड्डा ने कहा कि जब ओम प्रकाश जी सीएम थे, मैं विपक्ष का नेता था। हमारे बीच अच्छे संबंध थे। उन्होंने लोगों की सेवा की। वह अभी भी सक्रिय थे। ऐसा नहीं लगा कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगे। वह एक अच्छे इंसान थे और मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे।
UPPSC Exam : 22 दिसंबर को Kanpur के 58 केंद्रों पर परीक्षा, 25280 अभ्यर्थी