RAHUL PANDEY
Orders for Recovery From 8 Pradhan in Kanpur: ककवन ब्लाक में मनमानी तरीके से 2.91 लाख रुपये से पौध खरीद मामले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha sharma) ने 8 प्रधानों से धनराशि की वसूली और 3 सचिवों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। जब कि इस मामले में दोषी पाए गए तीन सचिवों को दिसंबर 2021 में ही निलंबित किया जा चुका है। जांच में मुख्य दोषी पाए गए तत्कालीन बीडीओ प्रदीप को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मामले में डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में बीडीओ का कोई जिक्र नहीं था। अगर वो भी दोषी हैं तो अपने स्तर से जांच कराकर कार्रवाई होगी।(Orders for Recovery From 8 Pradhan in Kanpur)
ऑफिस में गायब मिले अधिकारी और कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन
यूपी सरकार यूनिवर्सिटी टीचर्स की रिटायरमेंट उम्र करे 65 वर्ष
कराया गया था पौधरोपण(Orders for Recovery From 8 Pradhan in Kanpur)
अक्टूबर 2021 में ककवन ब्लाक के तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप ने सचिव और बछना, चन्द्रपुरा, सिहुरादारा शिकोह, उट्ठा, देवहा, ककवन, फत्तेपुर, मनावां बिल्हौर गांव के प्रधानों से पौधरोपण के नाम पर 2.91 लाख रुपये फर्रूखाबाद की एक फर्म को भुगतान कराया था।
मामला प्रकाश में आने के बाद सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार ने तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर जांच करायी थी। सभी ग्राम प्रधान और सचिवों से लिखित बयान भी लिए गए थे। जिसमें उन्होंने बताया था कि बीडीओ के दबाव बनाने के बाद भुगतान किया है।
गर्मी ने जकड़ा गला, लक्षण कोरोना जैसे पर रिपोर्ट निगेटिव
रेडियोलाजिस्ट डॉ अशोक वर्मा का तबादला फिलहाल टल गया
डीएम ने संज्ञान लेकर की कार्रवाई(Orders for Recovery From 8 Pradhan in Kanpur)
कमेटी ने मुख्य दोषी तत्कालीन बीडीओ प्रदीप कुमार को माना था। साथ ही भुगतान करने पर सचिव आनन्द गौतम, दिव्यांशु पाण्डेय व शिवपाल और 8 ग्राम प्रधानों को भी दोषी माना था। जिसमें DPRO ने तीन सचिवों को निलंबित कर दिया था और बीडीओ को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया था। प्रधानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। चार माह बाद फिर से मामले को सज्ञान में लेकर डीएम नेहा शर्मा ने कार्रवाई की है।
KANPUR जीएसवीएम में एसएनसीयू में नवजातों के लिये दवाएं खत्म
इन गांवों के प्रधानों पर कार्रवाई(Orders for Recovery From 8 Pradhan in Kanpur)
बछना, चंद्रपुरा, सिहुरादारा शिकोह, उटठा, देवहा, ककवन, फत्तेहपुर, मनावां बिल्हौर के ग्राम प्रधानों से धनराशि वसूलने की कार्यवाही होगी। बछना के ग्राम प्रधान से 7243 रुपए, चंद्रपुरा के ग्राम प्रधान से 10153 रुपए, सिहुरादारा शिकोह के ग्राम प्रधान से 9225 रुपए, उटठा के ग्राम प्रधान से 10153, देवहा के ग्राम प्रधान से 7860 रुपए, ककवन के ग्राम प्रधान से 8938, फत्तेहपुर के ग्राम प्रधान से 9265 और मनावां बिल्हौर के ग्राम प्रधान से 8890 की वसूली के आदेश दिए गए हैं।
शनि अमावस्या के दिन नमक से करें ये उपाय
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता बोली- बिना शादी के मां बनाया
ग्राम विकास अधिकारी भी शामिल(Orders for Recovery From 8 Pradhan in Kanpur)
पूरे मामले में एक ग्राम पंचायत अधिकारी शिवपाल और 2 ग्राम विकास अधिकारी दिव्यांशु पांडे और आनंद गौतम से ग्राम प्रधान के बराबर-बराबर धनराशि वसूली की कार्रवाई उनके वेतन से की जाएगी। साथी ही तीनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की होगी।