Advertisements
हरियाणा में #InternationalWomen’s Day-2019 द्वारा कार्यक्रम का आयोजन…
ARTI PANDEY
Chandigarh
हरियाणा के जिला पंचकूला में 8 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा #InternationalWomen’s Day-2019कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मुख्य अतिथि होंगे, जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग प्रवक्ता
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 23 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार जिला रेवाड़ी की रेखा लक्ष्मी सिंह चोकन को दिया जाएगा, जिसमें उन्हें 50000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार,खेल श्रेणी के अंतर्गत सुश्री नेहा गोयल, करनाल की सोनिया, चरखी दादरी की शंकुतला देवी, हिसार की एकता भ्याणा और कृष्णा देवी को 21000-21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
इसी प्रकार, राजकीय कर्मचारी श्रेणी में भिवानी की सरिता वार्डर और हिसार की रेणुका गंभीर, एसोशिएट प्रोफेसर, महिला उद्यमी श्रेणी के अंतर्गत सोनीपत की प्रवीण कुमार और पानीपत की शोभना, सामाजिक कार्य श्रेणी में पंचकूला की मिनाक्षी सिंगला, फरीदाबाद की डॉ० अर्चना भारतीय और सोनीपत की शालू त्यागी, आंगनबाड़ी कार्यकताओं में भिवानी की सविता, कुरुक्षेत्र की कर्मजीत कौर, कैथल की प्रवीण कुमार, सोनीपत की सुदेश व सुमन, हिसार की सुमनबाला, हिसार के जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रधानाचार्य टयूटर कामजीत को 21000-21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार, नारी शक्ति पुरस्कार में सोनीपत की मंजू पहल, सुमन और पूनम आर्य तथा रोहतक की प्रवेश आर्य को 21000-21000 रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली उपायुक्त
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय पोषण पुरस्कार में वर्ष 2018-19 में राज्य के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली उपायुक्तों जिनमें पंचकूला, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र हैं, जिन्होंने छ: साल से नीचे के बच्चों के पोषण स्तर में अधिकतम वृद्धि दिखाई है, जिसके तहत 2 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जिला पंचकूला, एक लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार जिला रेवाड़ी और 25 हजार रुपये का तीसरा पुरस्कार जिला कुरुक्षेत्र को मिला है। उन्होंने बताया कि एक और अन्य राज्य स्तरीय पुरस्कार लिंगानुपात में वृद्धि वर्ष 2017-18 के लिए जींद, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के उपायुक्तों को दिया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपये क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वूमन हैल्पलाइन 181 पर एक हैल्पबुक और महिलाओं पर कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ के अधिनियम, 2013 पर एक टूलकिट का शुभारंभ किया जाएगा।
Loading...