Akhilesh Mishra
कानपुर। शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग स्पाइन का इलाज व सर्जरी अब उर्सला अस्पताल में संभव हो गई है। इसका सफलता पूर्वक इलाज व सर्जरी करने वाले वरिष्ठ आर्थाें सर्जन डाॅक्टर अनुपम सचान ने पिछले एक माह में सफलता पूर्वक आधा दर्जन मरीजों की सर्जरी करके उन्हें बीमारी मुक्त कर दिया। जो मरीज पहले इलाज के अभाव में घरों में थे। आज वे वरिष्ठ चिकित्सक अनुपम सचान के कारण दोबारा धीरे-धीरे पुरानी जीवन शैली में लौट रहे है। स्पाइन सर्जरी दूरबीन विधि से करने का श्रेय शहर में सिर्फ सीनियर डाॅक्टर अनुपम सचान को मिला। पिछले एक माह में चिकित्सक ने आधा दर्जन मरीजों के सफल आपरेशन करके सभी को राहत देने का सफल कार्य किया। आधुनिक विधि से स्पाइन की सर्जरी करने वाले शहर के पहले चिकित्सक बन गये अनुपम सचान।
बच कर खेलें होली, एच3एन2 रोगियों की संख्या बढ रही, वायरल फीवर से चार की मौत
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया विरोधियों पर प्रहार, माफिया अब स्वयं दहशत में
हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर सचान ने बताया कि स्पाइन की समस्या बहुत ही घातक होती है। अचानक गिरने या फिर कमर में चोट लगने की स्थिति में रीढ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो जाती है। इससे नशे या तो फट जाती है या फिर दब जाती है। इससे मरीज के कमर में भयानक दर्द होता है। इलाज न होने पर मरीज बेड पर आ जाता है। कमर में मांस पेशियों की मात्रा अधिक होने पर सर्जरी करना कठिन होता है।
श्री सचान ने बताया ओपीडी में काफी मरीज स्पाइन से संबंधित आ रहे थे। वस्तुस्थिति को ध्यान में रखकर अपने अनुभव और आधुनिक उपकरण के सहयोग से एक माह के अंदर स्पाइन सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण व कंधे की हड्डी की सफल सर्जरी करके सभी मरीजों का सफल इलाज किया। उर्सला के चिकित्सक अनुपम सचान के कारण शहर के उर्सला अस्पताल में स्पाइन सर्जरी संभव होने से यूएचएम एकबार सफल इलाज के कारण चर्चामें हैं।
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 पर आरोप तय
KANPUR NEWS : सीवर और वॉटर लाइन बिछाने को लेकर बवाल