Oscar 2025 : भारतीय फिल्मों का भी दबदबा होने जा रहा है। अभी से ही ऑस्कर (Oscar) में शामिल होने वाली नॉमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है और इस लिस्ट में एक और फिल्म जो कान्स 2024 (Cannes 2024) में भी सम्मानित की गई थी। यह फिल्म है सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो है। Oscar 2025
वो एक्ट्रेस, जो पिता से करती थी नफरत, नहीं हुई
कन्नड़ फिल्म सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो रो ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) में क्वालिफाई किया गया है। यह शॉर्ट कन्नड़ फिल्म लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वालिफाई हुई है। इस फिल्म का निर्माण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है।
भोजपुरी सुपरस्टार और GORAKHPUR सांसद रवि किशन नए होस्ट !
4 नवंबर को FTII ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, “FTII की छात्र फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ आधिकारिक तौर पर लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 2025 के ऑस्कर के लिए क्वालिफाई है। फिल्म की मार्मिक और गहन कथा एक बुजुर्ग महिला पर केंद्रित है जो गांव के मुर्गे को चुरा लेती है।”
THAMA: स्त्री 2 डायरेक्टर पर्दे पर लेकर लाए ‘खूनी लव स्टोरी’, रिलीज डेट
ऑस्कर 2025 के लिए हुईं क्वालिफाई
सनफ्लॉवर्स से पहले लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को भी ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली थी। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था, जबकि निर्माण आमिर खान ने किया था। फिल्म भले ही असफल रही थी, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया था। लापता लेडीज के साथ-साथ फिल्म संतोष भी ऑस्कर में गई है।
Salman Khan On Karan Arjun Re Release
Kanguva : इवेंट से सामने आईं ऐसी तस्वीरें
इसके अलावा रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को भी ऑस्कर 2025 में जगह मिली है। इस फिल्म से रणदीप ने बतौर निर्देशक पहली बार काम किया है, साथ ही इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। इसमें अंकिता लोखंडे भी लीड रोल में हैं।