RAHUL PANDEY
नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) को लेकर प्रशासन (Administration) ने तैयारी शुरू कर दी है। पांच निकाय क्षेत्रों में करीब 22 लाख 88 हजार 412 मतदाता इस दफा 110 सभासद और पांच अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसमें से करीब छह लाख युवा मतदाता हैं। वहीं दस लाख 67 हजार महिला मतदाता हैं। प्रशासन ने 146 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, 154 अति संवेदनशील और 56 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिले में 562 मतदान केंद्र और 1834 बूथ हैं।
चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराए जाने को लेकर प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। अराजकतत्वों की लिस्ट बनाई जा रही है। प्रशासन ने सभी 181 वार्डों में मतदान केंद्रों की सूची तैयार करने के बाद अब संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र तय कर दिए हैं। इनमें से 206 सामान्य मतदान केंद्र हैं। नगर निगम में 535 मतदान केंद्रों में 203 सामान्य, 135 संवेदनशील, 144 अति संवेदनशील और 53 अति संवेदनशील प्लस है।
नगर पालिका परिषद घाटमपुर के 25 वार्ड में दस मतदान केंद्र हैं। इनमें दो सामान्य, छह संवेदनशील, एक अति संवेदनशील, और एक अति संवेदनशील प्लस है।
नगर पालिका परिषद बिल्हौर के 25 वार्ड में आठ मतदान केंद्र है। इनमें एक सामान्य, दो संवेदनशील, चार अति संवेदनशील और एक अति संवेदनशील प्लस है।
नगर पंचायत शिवराजपुर में 11 वार्ड में चार मतदान केंद्र है। यहां कोई सामान्य नहीं, एक संवेदनशील, दो अति संवेदनशील, एक अति संवेदनशील प्लस है। नगर पंचायत बिठूर में 10 वार्ड में पांच मतदान केंद्र है। यहां दो संवेदनशील, तीन अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
आबकारी विभाग ने पांच रेस्टोरेंट पर दर्ज किया केस
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU
साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौत
रैगिंग मामले में जांच कमेटी में छात्रों ने कहा
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा वायरल कॉल रिकॉर्ड पर क्या बोले ?