Pahalgam Attack : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. वहीं सरकार और जांच एजेंसी एक्शन में है. जांच एजेंसी ने आतंकियों के 3 स्केच जारी किए हैं. Pahalgam Attack
हरियाणा के लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली- आतंकियों ने नाम पूछ गोली मारी
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Jammu and Kashmir Terror Attack) में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा की है. केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी आतंकी संगठन है, जिसका गठन 2019 में जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुआ था. इसकी शुरुआत एक ऑनलाइन यूनिट के रूप में हुई थी. लेकिन तहरीक-ए-मिल्लत इस्लामिया और गजनवी हिंद जैसे मौजूदा संगठनों के तत्वों को मिलाकर यह तेजी से एक पूरी तरह के आतंकवादी समूह में विकसित हो गया.
Jammu and Kashmir Terror Attack: पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें
हनीमून पर गए कानपुर व्यापारी को पहलगाम में आंतकियों ने मारी गोली
पीएम मोदी ने की बैठक
पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सऊदी अरब दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौट गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया.
‘मैं सबको हरा दूंगा…’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का वो Video
PM MODI VISIT IN KANPUR : आज एसपीजी करेगा रिहर्सल