Pahalgam Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने जिन टूरिस्ट की हत्या की, उनमें हरियाणा के Karnal के रहने वाले नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे। Haryana NEWS
वह 3 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए थे। उनकी 7 दिन पहले ही मंसूरी में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी। इसके बाद वह पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। Pahalgam Terror Attack
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली
हिमांशी ने किया था खुलासा- नाम पूछकर गोली मारी
पहलगाम में कल (22 अप्रैल) को आतंकी हमले के बाद हिमांशी ने ही खुलासा किया था कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी। हिमांशी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हिमांशी ने कहा था-
मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। एक आदमी आया और कहा ये मुस्लिम नहीं है, फिर गोली मार दी हिमांशी ने आगे कहा था कि मंगलवार को जब वे बैसरन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि वह सुरक्षित है।
‘मैं सबको हरा दूंगा…’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का वो Video
हनीमून मनाने के लिए यूरोप जा रहे….
दादा हवा सिंह ने बताया- पहले विनय-हिमांशी हनीमून मनाने के लिए यूरोप जा रहे थे। मगर, ऐन मौके पर वीजा नहीं लगा। जिस वजह से वह जम्मू कश्मीर चले गए। दादा हवा सिंह रुंधे गले से कहते हैं..काश, उनका यूरोप का वीजा लग जाता तो पोता विनय आज हमारे बीच होता।
लेफ्टिनेंट विनय से जुड़ी एक और दुखद बात यह भी है कि 8 दिन बाद 1 मई को उनका बर्थडे भी आना था। शादी के बाद पहले बर्थडे को लेकर परिवार ने ग्रैंड पार्टी प्लान की थी। इसके बाद 3 मई को उन्हें पत्नी के साथ कोच्चि ड्यूटी पर लौटना था।
Jammu and Kashmir Terror Attack: पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें
हनीमून पर गए कानपुर व्यापारी को पहलगाम में आंतकियों ने मारी गोली
PM MODI VISIT IN KANPUR : आज एसपीजी करेगा रिहर्सल
दादा बोले- मुझे कहा था, मीठा मत खाना
दादा जी ने बताया, “मैं शुगर का मरीज हूं। जम्मू कश्मीर जाते हुए विनय और हिमांशी ने मुझसे कहा था- दादा जी ज्यादा मीठा मत खाना। 28 मार्च को विनय छुट्टी पर आए थे। 4 अप्रैल को उनकी सगाई हुई थी। 16 अप्रैल को मसूरी में उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई। 19 अप्रैल को रिसेप्शन हुआ। 20 अप्रैल को वे हिमांशी के साथ गुरुग्राम ससुराल गए। वहीं से उन्होंने फ्लाइट लेकर जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए यात्रा शुरू की।