Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
शुभम की फरवरी में शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। Pahalgam News
‘मैं सबको हरा दूंगा…’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का वो Video
Jammu and Kashmir Terror Attack: पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें
हनीमून पर गए कानपुर व्यापारी को पहलगाम में आंतकियों ने मारी गोली
PM MODI VISIT IN KANPUR : आज एसपीजी करेगा रिहर्सल
शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज द्विवेदी ने बताया- मंगलवार दोपहर मैं न्यूज चैनल देख रहा था, तभी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की खबर आई। मैंने तुरंत अपने भाई संजय को फोन किया। उस वक्त वे बेहद घबराए हुए थे। उन्होंने बताया- आतंकी हमला हुआ है और शुभम उसमें फंस गया है।
वे इतने परेशान थे कि ज्यादा कुछ नहीं बता सके। कुछ देर बाद न्यूज चैनलों पर हमले की खबरें आनी शुरू हो गईं। हमने दोबारा संजय को फोन किया। तब बहू ने फोन कर बताया- शुभम को मेरे सामने गोली मारी गई। KANPUR NEWS
आतंकियों ने शुभम से कहा- कलमा पढ़ दो, छोड़ देंगे। जब शुभम ने मना कर दिया तो सिर में गोली मार दी। यह सब देखकर बहू चीखने लगी। उसने आतंकियों से कहा- मुझे भी गोली मार दो। इस पर आतंकियों ने कहा- तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी और सरकार को बताओ। इसके बाद बहू बेहोश हो गई थीं।
शुभम के परिवार का राजनीति से भी जुड़ाव (KANPUR NEWS)
आतंकी हमले में मरने वाले शुभम के परिवार की महाराजपुर क्षेत्र में पॉलिटिकल पकड़ मजबूत है। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया- हमारे पिता चंदन प्रसाद द्विवेदी 18 साल हाथीपुर के प्रधान रहे। वह 1977 से 1995 तक प्रधान चुने गए।
इसके बाद 1995 से लेकर 2005 तक चाचा सुभाष द्विवेदी प्रधान रहे। शुभम के पिता संजय क्षेत्र के बड़े सीमेंट व्यवसायी हैं। चचेरे भाई शैलेंद्र द्विवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा से परिवार की अत्यंत करीबी हैं।