Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में सभी पार्टी ने इस आतंकी हमले की निंदा की. Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: भारत ने लिए पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रोका
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने माना कि सरकार से चूक हुई है. उन्होंने कहा, “ये घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई इसके बारे में बैठक में बताया गया. हमारे ऑफिशियल की तरफ से बताया गया घटना कैसे हुई.”
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली
हरियाणा के लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली- आतंकियों ने नाम पूछ गोली मारी
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली
सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मानी चूक
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “जहां ये घटना घटी वो मेन रोड पर नहीं है. सभी पार्टी को बताया गया कि सबकुछ सही होते हुए भी एक चूक हुई है और इससे सभी दुखी हैं. हम पता लगाएंगे कि कहां चूक हुई. आगे ऐसी घटनाएं न हो उनके लिए प्रबंधन किया गया है. सभी पार्टी के नेताओं ने एक आवाज में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसमें साथ देंगे. कुछ मुद्दे भी सामने आये, जिनपर सफाई दी गई.”
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है. पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था. सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए. सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं.”
PM MODI का कानपुर दौरा कैंसिल, कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईअलर्ट
बैठक में कौन-कौन से नेता पहुंचे?
सर्वदलीय बैठक शुरू होने पर Pahalgam आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में कुछ देर का मौन रखा गया. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीरीजू मौजूद थे. बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित थे.