OIC की बैठक में शामिल नहीं होगा पाकिस्तान ,सुषमा शामिल, कुरैशी ने…
इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. अबुधाबी में चल रहे OIC की बैठक में भारत की भागीदारी पर भड़के पाकिस्तान ने इस मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है.
भारत को दूर रखा जाए इस मीटिंग से
- पाकिस्तान ने मांग की थी कि इस मीटिंग से भारत को दूर रखा जाए.
- पाकिस्तान की मांग को दरकिनार करते हुए OIC ने इस मीटिंग में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल किया है.
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने अबुधाबी में हैं.
- बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से बिफरे पाकिस्तान ने OIC से कहा था कि भारत को इस बैठक में शामिल नहीं होने दिया जाए.
- हालांकि भारत की कूटनीतिक रणनीति के आगे पाकिस्तान की एक भी नहीं चली.
‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की इस्लामी मुल्कों के साथ जुड़ाव को पहचानते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अबूधाबी पहुंची हैं. उन्हें यूएई के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने OIC के सम्मेलन में बतौर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया था.
पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव तथा रूस से दक्षिण एशिया में तनाव कम करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने की अपील की है.