RAHUL PANDEY
Uttar Pradesh
Panchayat Chunav: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में इस बार बूथ पर महिला कर्मी की अनिवार्यता नहीं रहेगी। ड्यूटी महिला कर्मियों की भी लगी है लेकिन सामान्य रूप से तैनाती होगी।
गोरखपुर : जिला ब्लॉक प्रमुख आरक्षण देखें पूरी सूची UTTAR PRADESH NEWS : 10 IAS के तबादले बढ़ती उम्र में आंखों से जुड़ी समस्याओं से दूर रहने के लिए हो जाएं अलर्ट, ऐसे… SARA ALI KHAN का बिकिनी फोटोशूट, PICS
इस बार 1748 बूथों पर पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) होने हैं। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती का कार्य शुरू हो गया है। सिर्फ मतदान केन्द्रों और बूथों पर ही 6992 कर्मचारी तैनात होंगे। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रत्येक बूथ पर तैनात किया जाना है। इनके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जानी है। कुल मिला कर 24 हजार कर्मचारियों का आंकड़ा जिला मुख्यालय में पहुंच चुका है। इनमें से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के आधार पर कर्मचारियों को मतदान केन्द्र और बूथ आवंटित किए जाएंगे। इन कर्मचारियों में तीन हजार महिलाएं भी हैं लेकिन अनिवार्यता खत्म हो जाने के बाद अब महिला कर्मी कहीं भी तैनात की जा सकेंगी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि संभव है किसी बूथ पर तीन महिला कर्मचारी तक तैनात हों और किसी पर एक भी नहीं।
इस बार MAHASHIVRATRI पर बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानें… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण ने की थी भगवान शिव और पार्वती की पूजा, जानें विशेष मंत्र कब है AMALAKI EKADASHI, जानें … इस MAHASHIVRATRI करें ये दो कार्य, होगी शिव की कृपा
बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं की मांगी गई रिपोर्ट
डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्रा ने आठों ब्लॉकों के मतदान केन्द्रों की रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट में न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है। इसमें केन्द्र तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता, चारों तरफ बाउंड्री, पीने के पानी की सुविधा, कमरों में खिड़की और दरवाजे होना, बिजली की निर्बाध सप्लाई और शौचालय शामिल है।
करोडो की कोठी कब्जाने में पत्रकार और प्राॅपर्टी डीलर गिरफ्तार, डीएसपी के भाई समेत 9 पर मुकदमा दर्ज SUPREME COURT : पत्नी पति की निजी संपत्ति नहीं, साथ रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकत KANPUR: दोपहिया पर पीछे बैठने वाले भी हेलमेट लगाएं, वरना… SUPREME COURT का आदेश, राज्य सरकारों को सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश