PANDIT PRADEEP MISHRA : बरसाना वाली राधा पर विवादित बयान देने के बाद शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (PANDIT PRADEEP MISHRA) श्री राधारानी के मंदिर बरसाना पहुंचे। राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। PANDIT PRADEEP MISHRA
कथावाचक प्रदीप मिश्रा को संत-सेवायतों का अल्टीमेटम, बोले- 3 दिन में क्षमा मांगो
बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते देख वकील पिता ने छात्र को अगवा करके बेल्ट से पीटा
उन्होंने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और माफी मांगी। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। इस दौरान श्रीजी मंदिर के पास प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
ट्यूशन टीचर की हैवानियत, छात्रा बोली- पढ़ाने के बहाने करता था रेप
3 IAS TRANSFER, मदन सिंह को कानपुर नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
पंडित प्रदीप मिश्रा (PANDIT PRADEEP MISHRA) ने हाथ जोड़कर सभी से निवेदन किया कि सभी ब्रजवासियों को बधाई. आपके प्रेम की वजह से मैं यहां आया हूं. लाड़ली जी ने खुद मुझे यहां बुलाया है. मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो माफी मांगता हूं. ब्रजवासियों के चरणों में मैं दंडवत प्रणाम कर माफी मांगता हूं. लाडली जी और बरसाना सरकार से भी क्षमा चाहता हूं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने हाथ जोड़कर सभी से निवेदन किया कि किसी के लिए कोई अपशब्द न कहें. राधे-राधे कहें, महादेव कहें. मैं सभी संत-महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं.
कौन बनेगा नया मुख्य सचिव? रेस में कई सीनियर IAS
राधारानी को लेकर दिए विवादित बयान पर प्रेमानंद महाराज ने नाराजगी जताई थी. प्रदीप मिश्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राधारानी का विवाह श्रीकृष्ण के साथ नहीं हुआ था. उनका विवाह मथुरा के अनय घोष के साथ हुआ था.
UP HIGH COURT NEWS : 23 IAS अधिकारियों का बैच बदला
एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी, 1 की मौत