RAHUL PANDEY
Chandigarh
कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की दहशत बढ़ती जा रही है. देश में ओमिक्रोन को लेकर दहशत है. यहां लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले हैं. चंडीगढ़ (Chandigarh) में कोरोना (Corona) के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला केस आया है।
#UTTARPRADESH : आदेश जारी, अब सूर्यास्त के बाद भी होगा पोस्टमार्टम #UTTARPRADESH : पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई… बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी शामिल होगे सपा में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने सीएम योगी को लेकर बोली बडी बात
इटली से लौटे 20 साल के युवक में यह वैरिएंट पाया गया है। युवक की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रिपोर्ट दिल्ली एनसीडी सी में भेज गया था। युवक के परिवार के सात मेंबर हैं और इनका भी सैंपल दोबारा जांचा जा रहा है। पहली रिपोर्ट में यह सब नेगेटिव आये थे।
जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और… कब लग रहा है खरमास? जानें…. स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद
युवक मनीमाजरा का रहने वाला है और वहीं के अस्पताल में भर्ती है। पहला ओमिक्रोन केस मिलने के बाद प्रशासन और लोगों में हड़कंप है क्योंकि ये वैरिएंट तेजी से फैलता है हालांकि अभी तक इससे किसी की मौत न होने की बात कही जा रही है। प्रसाशन पूरी एहतियात बरत रहा है।
#SUPREMECOURT : यह राष्ट्रीय राजधानी का हाल है, कल्पना कीजिए… कब लग रहा है खरमास? जानें…. स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद