पपीता खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. स्वाद के अलावा पपीता शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है. पपीते में प्रोटीन, पोटेशियम, फाइबर और विटामिन ए जैसे कई तत्व पाए जाते हैं जो कि शरीर के लिए काफी अच्छे रहते हैं. इसके साथ ही पपीते को खाने से कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. Papaya
पपीते के सेवन से शरीर को एनर्जी भी प्रदान की जा सकती है. वहीं पपीता शरीर का वजन घटाने में भी आपके काम आ सकता है. पपीते को चाहें तो सीधे ही खाया जा सकता है, साथ ही इसका जूस भी बनाकर पिया जा सकता है.
आइए जानते हैं पपीते से जुड़े फायदों के बारे में…
कब्ज
कई लोग कब्ज की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. कब्ज की समस्या से छुटाकारा दिलाने के लिए भी पपीता का सेवन करना काफी सेहतमंद रहता है. पपीते में ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो पेट में गैस बनने से रोकते हैं और पाचन में सुधार करते हैं. इससे कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है.
कॉलेस्ट्रोल
शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करने के लिए पपीता आपके काफी काम आ सकता है. अगर शरीर से कॉलेस्ट्रोल को कम करना है तो रोज पपीते का सेवन करना चाहिए. पपीते में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, इसके साथ ही पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होने के कारण ये कॉलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते हैं.
पीलिया
पीलिया के मरीजों के लिए पपीते का सेवन करना काफी गुणकारी साबित होता है. पीलिया के मरीजों के लिए कच्चा पपीता काफी फायदेमंद रहता है. पपीते के सेवन से पीलिया की समस्या से जल्दी निजात पाई जा सकती है.