पेपर लीक: CBSE ऑफिस में क्राइम ब्रांच की दस्तक, मामला पहुंचा#SupremeCourt
AGENCY
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच जांच करने में जुटी है. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम सीबीएसई हेडक्वार्टर भी पहुंची. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को कुछ जानकारी हासिल करनी थी, जिसके लिए टीम मुख्यालय पहुंची. खुद सीबीएसई मुखिया ने क्राइम ब्रांच के सवालों के जवाब दिए और टीम के साथ जांच में सहयोग किया. बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार रात मुख्यालय पर पहुंची थी.
5 जगहों पर क्राइम ब्रांच की रेड हुई
- सीबीएसई पेपर लीक में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, इसमें दो अध्यापक और एक ट्यूटर शामिल है.
- इससे पहले 12वीं के अर्थशास्त्र और दसवीं के गणित का पेपर लीक होने की जांच कर रही क्राइम ब्रांच कल रात सीबीएसई के दफ़्तर पहुंची थी.
- बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की एसआईटी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके ज़रिए उसने केस को जल्द सुलझाने का दावा किया है.
- पुलिस ने अब तक 60 लोगों से पूछताछ की है. जिनमें 10 व्हॉट्स ऐप ग्रुप के एडमिन भी शामिल हैं.
- बताया जा रहा है कि 20 पुलिसकर्मियों की टीम बोर्ड मुख्यालय पहुंची थी, जहां उन्होंने दूसरे, तीसरे, छठे और आठवें फ्लोर पर जांच की.
- वहीं क्राइम ब्रांच की एक टीम हरियाणा में डेरा जमाए है.
- इसके अलावा दिल्ली के बवाना, नोएडा, गाजियाबाद, बहादुरगढ़ और बहादुरगढ़ के पास क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड की है.
- दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी करीब 5 जगहों पर क्राइम ब्रांच की रेड हुई. हालांकि क्राइम ब्रांच ने अभी उन रेड के ठिकानों को निजी रखा है.
मामला पहुंचा#SupremeCourt
वहीं सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर केरल के रहने वाले एक दसवीं के छात्र ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. छात्र ने याचिका में सीबीएसई की ओर से दसवीं के गणित के पेपर को रद्द करने और दोबारा परीक्षा करवाने वाले फैसले को चुनौती दी है. बताया जा रहा है कि सोमवार को इस याचिका को चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाया जा सकता है.