Paracetamol Overdose : अगर चर्चित दवाई की बात करें तो पेरासिटामोल का नाम सबसे ऊपर है। पेरासिटामोल को सबसे पहले लोग लेते हैं अगर उनका सर दर्द, बदन दर्द या थकान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अधिक इस्तेमाल आपके लिए मुश्किल हो सकता है? Paracetamol Overdose
इन लोगों को कभी ज्यादा नहीं पीना चाहिए नींबू पानी
लंबे समय तक जवां रहने के लिए इन देसी उपायों को अपनाएं
आपको हैरान होगा कि लोग इस दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर के बताए भी करते हैं, और डॉक्टर भी सलाह देते हैं। लेकिन अध्ययन में पाया गया है कि पेरासिटामोल का ज्यादा उपयोग आपके लिवर को हानिकारक हो सकता है। जी हां, आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ है स्टडी में खुलासा। Paracetamol Overdose
लिवर भी हो सकता डैमेज
स्टडी के अनुसार, इस पेन किलर दवा का ज्यादा इस्तेमाल आपके लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकता है। यह चेतावनी बेवजह पेन किलर दवा लेने वालों के लिए है। वास्तव में, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनवर्ग के शोधकर्ताओं ने चूहों पर एक अध्ययन किया और पाया कि लिवर डैमेज हो सकता है यदि चूहों पर ओवरडोज होता है। क्योंकि इससे टॉक्सिन ज्यादा बनता है जो कि जानलेवा है। आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि इसका इलाज भी मुश्किल है।
जानें खाली पेट अदरक के रस को पीने के फायदे
आमतौर पर महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानें
सुंदर और मजबूत रखना चाहती हैं नाखून, तो…
जानलेवा
आप शायद इस बात को जानकर चौंक जाएंगे लेकिन यह वही स्थिति है जब लिवर कैंसर या सिरोसिस में होती है। यह पैरासिटामोल के ओवरडोज से हो जाती है। ऐसे में आप जहां तक हो सके कम से कम पेरासिटामोल का इस्तेमाल करें क्योंकि यह जानलेवा है और आप अपनी जिंदगी हार सकते हैं।
वायु प्रदूषण छीन रहा है चेहरे का ग्लो
फटे होंठ को ठीक करने और डार्कनेस की समस्या को करते हैं दूर
कंपाउंड लीवर टिशूज पर हमला
इतना ही नहीं वेस्टर्न कंट्री में लिवर फेल होने के कई मामले सामने आए और वजह पेन किलर का इस्तेमाल बताया गया है। स्टडी में कहा गया कि पेरासिटामोल कंपाउंड लीवर टिशूज पर हमला करने लगता है और कोशिका और उसके दीवाल के बीच की संरचना को खराब करने लगता है। जिससे सेल खराब होते हैं और लीवर के कोशिकाओं की दीवार टूटने लगती है।
ढीली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इन देसी तरीकों का उपयोग करें
सेहत के लिए वरदान हैं मोरिंगा के पत्ते, जानें