Parenting Tips : ज्यादातर घरों में ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चे स्कूल से वापस आते हैं तो उनके माता-पिता (Parents) का सारा ध्यान उन्हें खाना खिला कर बस सुलाने पर होता है. ताकि बच्चे को थोड़ा आराम मिले. Parenting Tips
कब्ज की समस्या से तुरंत मिलेगी राहत, रोटी बनाते समय आटे में मिला लें ये दो चीजे
लेकिन क्या आपको पता है इससे भी ज्यादा जरूरी है बच्चे से ये सवाल (Questions) पूछना. आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में, जो बच्चों के घर लौटते ही पेरेंट्स को उनसे जरूर पूछने चाहिए.
टिफिन से जुड़ा सवाल
बच्चा जब स्कूल से घर वापस आ जाए तो उससे पूछें कि उसे आज का टिफिन कैसा लगा. साथ ही ये पूछना भी न भूलें कि उसके दोस्त आज टिफिन में क्या-क्या लेकर आए थे. इस सवाल से आपको अपने बच्चे की पसंद के साथ-साथ यह भी जानने का मौका मिलेगा कि उसके दोस्त किस तरह की चीजें टिफिन में लेकर आते हैं. ऐसा करने से आपको अगले दिन बच्चे के लिए लंच बॉक्स तैयार करने के लिए कई सारे हेल्दी ऑप्शन मिल जाएंगे.
बच्चे बात-बात पर करने लगे हैं बदतमीजी, तो…
इन बीज से तैयार चूर्ण आपके हॉर्मोन को करेंगे बैलेंस
होमवर्क के बारे में पूछें
बच्चे के स्कूल से आने के बाद खाना देने से पहले ही उससे स्कूल के होमवर्क के बारे में पूछें ताकि बाद में वो भूल न जाए और आप समय पर उसका होमवर्क करवा सकें.
दोस्तों के बारे में पूछें
माता-पिता होने के नाते आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके बच्चे के दोस्त कैसे हैं. क्योंकि वह स्कूल में अपना ज्यादातर वक्त किन दोस्तों साथ गुजारता है. उसके दोस्त के पेरेंट्स क्या करते हैं ये भी पता करने की कोशिश करें. इन सवालों से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपका बच्चा स्कूल में किस तरह के बच्चों के साथ अपना समय बिताता है.
HEALTH NEWS : एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?
Cockroaches नहीं आएंगे नजर, रसोई के इस एक मसाले को छिड़क दें इनपर
कैसा रहा दिन
अपने बच्चों की खुशी और परेशानी जानने के लिए उससे पूछें कि स्कूल में उसका आज का दिन कैसा रहा. अगर अच्छी परफॉर्मेंस के लिए बच्चे को स्कूल में टीचर की तारीफ मिली है तो वो सबसे पहले आपको इसके बारे में ही बताना चाहेगा. लेकिन आप अगर उसकी बात सुनने की जगह उसे पहले कपड़े बदलने और खाना खाने के लिए कहेंगी तो हो सकता है वो बाद में अपनी बात आपसे कहना ही भूल जाए या उसे यह लगने लगे कि मेरे पेरेंट्स को तो मेरी परफॉर्मेंस से कोई मतलब ही नहीं है. बार-बार ऐसा होने पर बच्चा धीरे-धीरे आपके साथ अपनी बातें शेयर करना बंद कर देगा. इसलिए ऐसा न करें और बच्चे की बातों को गौर से सुनें और समय-समय पर खुद भी उसकी तारीफ करें. इस सवाल से यह भी जानने में मदद मिलेगी कि उसका कोई क्लासमेट उसे परेशान तो नहीं कर रहा.
डैंड्रफ से हैं परेशान या लंबे नहीं हो रहे हैं बाल, तो लगा लें ये एक चीज, फिर…
SKIN CARE : आंखों के नीचे पड़े घेरे कम होने लगेंगे
जानिए, क्या बालों में तेल लगाने से हो सकते हैं नुकसान?
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है.