काफी समय से बेकारी का सामना कर रहे एक्टर परवेश रावल फिर से सक्रिय हो गए हैं। एक दफा फिर TWEET किया है। इस दफा पेट्रोल और डीजल के बढते दामों पर वह TWEET नहीं कर सके। क्योंकि यह उनकी ही पार्टी के कार्यकाल में बढ रहे हैं। इसलिए मुंह छिपाते हुए उन्होंने CONGRESS की महासचिव प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया है। बता दें कि यह स्टार उन पर ही कटाक्ष करते है जो साफ्ट टाग्रेट हों और मोदी जी को वह किसी प्रकार से खुश कर सकें।
यह भी पढें : पतंजलि और केंद्र सरकार को कोरोनिल दवा को लेकर #HIGHCOURT का नोटिस
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसा है. परेश रावल ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “मुफ्त के बंगले में रहकर पोती ने दादी की नाक कटवा दी.” मालूम हो कि मोदी सरकार ने प्रियंका गांधी से एक अगस्त तक नई दिल्ली स्थित उनका सरकारी बंगला खाली करने को कहा है.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले को छोड़ने का नोटिस मिला है. परेश रावल द्वारा किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है हालांकि अपनी बात कहते वक्त परेश ये भूल गए कि ये बंगला प्रियंका को मुफ्त में नहीं मिला था.
यह भी पढें : आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 26 लोगों की मौत
दे रही थीं इतना किराया
प्रियंका गांधी वाड्रा इस बंगले का किराया दे रही थीं. एजेंसी के अनुसार, प्रियंका गांधी इस बंगले के लिए 37 हजार रुपये प्रति महीने का किराया दे रही थीं. लगभग दो दशक से प्रियंका इसी मकान में रह रही हैं. SPG सुरक्षा के तहत गांधी परिवार को ये बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन बीते साल नवंबर में केंद्र सरकार ने SPG सुरक्षा हटा ली थी.
मुफ़्त के बंगले में रहेकर पोती ने दादी की नाक कटवा दी !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 2, 2020
पीटीआई के मुताबिक, 21 फरवरी, 1997 को प्रियंका गांधी वाड्रा को लोधी रोड स्थित सरकारी बंगला अलॉट किया गया था. प्रियंका गांधी 6-बी हाउस नंबर- 35 लोधी एस्टेट में फैमिली के साथ रहती हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को हुई हत्या के बाद गांधी परिवार को SPG सुरक्षा प्रदान की गई थी.