Paris Olympics 2024 : फ्रांस में पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) खेलों के ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले, ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। रेलवे लाइनों पर आगजनी की सूचना मिली है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही, कई ट्रेनें 90 मिनट देरी से चलती हैं। Paris Olympics 2024
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
DISASTER AT KANPUR : गंगा में डूबते दो लोगों को रेस्क्यू किया
यूरोस्टार कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। लंदन से पेरिस की रेलवे सर्विस पर हमले का असर हुआ है। हमले को देखते हुए इन ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।
HIGH COURT : अबॉर्शन कराना महिला का अधिकार
SNCF ने बताया कि हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने सैकड़ों कर्मियों को ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के काम पर लगा दिया है। फ्रांस की ट्रांसपोर्ट मंत्री पैट्रिस वर्गराइटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे लगातार SNCF से संपर्क में हैं।
3 हाई स्पीड ट्रेन लाइंस पर अटैक
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, फ्रांस में तीन हाई-स्पीड ट्रेन लाइंस पर सर्विस रोक दी गई है। इनमें अटलांटिक, नॉर्दर्न और ईस्टर्न लाइन शामिल हैं। हमले की शुरुआत फ्रांस के आरस शहर में हुई, जो पेरिस से करीब 160 किमी दूर है। इसके बाद कोर्टलेन शहर में मौजूद टूर्स एंड ले मंस लाइन पर दूसरा अटैक हुआ। यह शहर पेरिस से करीब 144 किमी दूर है।
IAS सुधीर कुमार ने नगर आयुक्त का संभाला चार्ज
इरफान सोलंकी केस में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा
फ्रांस में आज से ओलिंपिक की शुरुआत
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ओलिंपिक खेलों की शुरूआत होने जा रही है। पेरिस ओलिंपिक का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक किया जाएगा। आज होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 3 लाख दर्शक और 10 हजार 500 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं।
उद्घाटन समारोह सेन नदी पर एक ओपन-एयर सेरेमनी में होगा। इसकी सुरक्षा के लिए 45 हजार सैनिक तैनात रहेंगे। वहीं पूरे टूर्नामेंट की सुरक्षा के लिए पेरिस में 35 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में