Paris Olympics 2024 : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। Paris Olympics 2024
बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। वे बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं।
डीएम RAKESH KUMAR SINGH ने तत्काल दिया इलाज का आदेश
उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के डिसक्वालिफाई होने के बाद पूर्व रेसलर महावीर फोगाट ने ये बताया कि विनेश ने बीती रात काफी ज्यादा एक्सरजाइज की और वह पूरी रात वजन कम करने की वजह से सोई तक नहीं। उन्होंने साइकलिंग की और अपनी तरफ से फाइनल मैच खेल पाने के लिए पूरी कोशिश की।
विनेश फोगाट फिलहाल ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं और वहां वह आराम कर रही हैं। संघ की तरफ से आगे कहा गया कि अभी इस मामले में कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। ये भी कहा कि भारतीय दल लोगों से विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
बता दें कि विनेश फोगाट को कोई पदक नहीं मिलेगा। महिला फ्रीस्टाइल 50 किलो ग्राम में अब सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मैच ही खेले जाएंगे।
अरबों की NAZUL भूमि सरकारी हुई
नामजद 12 फरार आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू