RAHUL PANDEY
Parking Problem Will End in Parmat Temple: परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर (Anandeshwar Temple) में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को गाड़ी पार्क करने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर गुरुवार को कमिश्नर डा. राज शेखर ने नगर निगम, जलकल विभाग के अफसरों के साथ मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए मंदिर परिसर से लगी हुई BIC की खाली जमीन को उपयुक्त पाया। (Parking Problem Will End in Parmat Temple)
#HIGHCOURT : 18 साल जेल में रहने से आईपीसी की धारा 57 का लाभ नहीं मिलता PHULERA DOOJ 2022: 4 मार्च को मनाया जाएगा, मांगलिक कार्यों के लिए है बेहद शुभ दिन GORAKHPUR CRIME NEWS: पत्नी नाराज होकर गई मायके, पति ने कर ली आत्महत्याAAP MLA INJURED: एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार EAR INFECTION: जानें कान में होने वाले इंफेक्शन और उन्हें रोकने के उपाय
मिलेगी राहत(Parking Problem Will End in Parmat Temple)
परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में रोजाना ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। सावन और शिवरात्रि जैसे महापर्वों में यह संख्या तो लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में यहां पर जाम और अव्यवस्था हावी हो जाती है। इसको लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद कमिश्नर ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, एसडीएम सदर और अन्य अधिकारियों ने यहां का जायजा लिया। कमिश्नर ने बताया कि मंदिर परिसर से सटी BIC की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग को विकसित किया जा सकता है
AAP MLA INJURED: एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार
EAR INFECTION: जानें कान में होने वाले इंफेक्शन और उन्हें रोकने के उपाय
HOLI SPECIAL TRAIN: वेटिंग लिस्ट से मिलेगी राहत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें-लिस्ट
खड़े हो सकेंगे वाहन(Parking Problem Will End in Parmat Temple)
जमीन पर पार्किंग बनाने के लिए कपड़ा मंत्रायल से समन्वय स्थापित करते हुए सहभागिता के आधार पर इसे बेहतर पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर 200 चार पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकती है। इसके अलावा मंदिर की तरफ जाने वाले नाले को स्लैब से ढकने की योजना पर भी विचार किया गया। अगर नाले पर स्लैब पड़ता है, तो इस पर करीब 400 दो पहिया वाहन आराम से खड़े हो सकते हैं। मंदिर जाने वाली सड़क के 500 मीटर के हिस्से को सोलर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट से जगमगाने की योजना बनी।
EVEN BY FORGETTING THESE PEOPLE SHOULD NOT CONSUME AMLA: फायदे की जगह होता है नुकसान
CHAITRA NAVRATRI 2022: कब से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, पूजा विधि व शुभ मुहूर्त
अवैध निर्माणों से आ रहा नाले में पानी(Parking Problem Will End in Parmat Temple)
परमट में गंगा में नाले का गंदा पानी भी गिरते हुए पाया गया। कमिश्नर ने बताया कि यहां पर कई लोगों ने अस्थाई निर्माण कर लिए हैं, उनमें से कई अवैध भी हैं। कमिश्नर ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि वह नगर निगम, जल निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की टीम द्वारा इसकी जांच करवाएं। जिससे कि पता लग सके कि इस नाले को पास की सीवेज लाइन से कैसे जोड़ा जा सकता है।
BIG ANNOUNCEMENT OF CENTRAL GOVERNMENT, गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर DDO SAHIB WENT TO LEAVE FOUND ON JAIL : दो दिन की छुट्टी के बाद न आने के बाद लोग लगे ढूंढने
(Parking Problem Will End in Parmat Temple)