PCS OFFICER JYOTI MAURYA CASE : प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में मंगलवार को ज्योति और आलोक के बीच तलाक मामले की सुनवाई हुई। आलोक ने कोर्ट में दाखिल एप्लीकेशन में यह रिक्वेस्ट की है।
ज्योति मौर्य के साथ अफेयर…मुश्किल में फंसे कमांडेंट मनीष दुबे
SDM मौर्य का समाज पर पड़ रहा गहरा असर!
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं पंचामृत, जानें विधि
PCS अफसर ज्योति मौर्या (JYOTI MAURYA) से उनके पति आलोक तलाक नहीं लेना चाहते हैं। वह बेटियों के भविष्य के लिए पत्नी ज्योति के साथ ही रहना चाहते हैं। इसमें उन्होंने यह भी कहा कि पत्नी ज्योति के साथ जो कुछ भी विवाद है। उसे बैठकर खत्म करना चाहते हैं। लिहाजा, वह ज्योति मौर्या से तलाक नहीं लेना चाहते हैं। वहीं, ज्योति के वकील की तरफ से कोर्ट में एप्लीकेशन दी गई है। इसमें छुट्टी न मिलने की वजह से उपस्थित न हो पाने की बात लिखी है। कोर्ट ने ज्योति के नहीं आने के कारण सुनवाई टाल दी। अगली तारीख 18 अगस्त तय की है।
NAG PANCHAMI 2023: कब है नाग पंचमी पर्व? जानिए…
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय करें लिंगाष्टकम् का पाठ, पूरी होगी मनोकामना
धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है
प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट ने शासन को सौंपी रिपोर्ट
बरेली में तैनात PCS ज्योति मौर्या (JYOTI MAURYA) के साथ मिलकर साजिश रचने के मामले में जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे के खिलाफ जांच पूरी हो गई है। जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड्स को सौंप दी हैं। सूत्रों के अनुसार, मनीष दुबे जांच में दोषी पाए गए हैं और उन पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है। यह जांच प्रयागराज के रहने वाले PCS ज्योति मौर्या के पति की शिकायत पर कराई गई है। आलोक मौर्य ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी PCS अधिकारी हैं। साल 2020 से जिला कमांडेंट मनीष दुबे के संपर्क में हैं। अब दोनों मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। आलोक ने अपने शिकायती पत्र के साथ मोबाइल फोन और व्हॉट्सऐप पर की गई चैट भी सार्वजनिक की थी। प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी गई थी।