दिल्ली-NCR में शनिवार रात आठ बजे भूकंप (earthquake) के झटके महसूस हुए। लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से बाहर खुले जगह पर एकत्रित हो गए। इससे पहले शाम चार बजकर 25 मिनट पर उत्तराखंड में भी भूकंप (earthquake) आया था। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा।
आज दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के ये झटका रात को सात बजकर 57 मिनट पर आए थे. भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ में भी झटके महसूस हुए।
भूकंप आने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं
भूकंप आने पर अकसर ही हम घर से बाहर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा तुरंत संभव नहीं हो पाता। ऐसे में भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं। पास में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए। इस दौरान घर के अंदर ही रहें और बाहर न निकलें। बिजली के सभी स्विच को बंद कर देना चाहिए। आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें। भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल भी करने से बचें।
82 करोड़ रुपए वाटर टैक्स के कर्जदार कानपुराइट्स
गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
विधायक अमिताभ बाजपेयी को एक साल की सजा
विधायक इरफान सोलंकी के इस सवाल पर शासन ने मांगा कानपुर पुलिस कमिश्नर से जवाब
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? जानें…
अब आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य