#UttarPradesh : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढते मरीजों के बाद एक और खराब खबर सामने आ रही है। काफी समय से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी VARANASI के स्वास्थ्य महकमें में सरकार के प्रति असंतोष फैल रहा है। वाराणसी VARANASI में कोरोना वायरस की महामारी से जनता त्रस्त है. हर दिन सामने आ रहे नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी कोरोना वायरस के शिकार हो रहे हैं. ऐसे हालात में वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग में असंतोष अब खुलकर सामने आ गया है.
सामूहिक इस्तीफा दिया
वाराणसी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी और सीएचसी) के प्रभारियों ने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) cmo दफ्तर पहुंचकर सीएमओ डॉ. वीबी सिंह को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया. बता दें कि वाराणसी के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जंग बहादुर की कोरोना संक्रमण के उपचार के दौरान बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में मौत हो गई थी.
यह भी खबरें पढें : रेलवे ने इन ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए किया रद्द
दबाव बनाकर कार्य करवा रहे हैं
पीएचसी और सीएचसी के प्रभारियों ने आरोप लगाया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में सामंजस्य नहीं है. चिकित्साधिकारियों ने डिप्टी कलेक्टर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है. प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने कहा है कि डिप्टी कलेक्टर अनावश्यक दबाव बनाकर कार्य करवा रहे हैं.
यह भी खबरें पढें :
इस आयु के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे #VAISHNODEVI की यात्रा
#SUSHANTCASE : #भाजपा विधायक ने #SHIVSENA सांसद को 48 घंटे में माफी मांगने का नोटिस भेजा
‘होम आइसोलेशन में पल्स आक्सीमीटर और थर्मामीटर जरूरी’
मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी
उनका आरोप है कि कोरोना के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर ने 9 अगस्त को एक पत्र लिखा था, जिसमें अब तक किए गए कार्यों को अपर्याप्त बताया गया था. डिप्टी कलेक्टर ने अनावश्यक दबाव बनाते हुए सभी प्रभारियों को दोषी ठहराया और लक्ष्य पूरा न होने को आपराधिक कृत्य बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी.
यह भी खबरें पढें : रूसी #CORONA वैक्सीन का सच, कई साइड इफेक्ट्स की जानकारी
#VIKASDUBEY के खास अमर दुबे की पत्नी के मामले में नया खुलासा
सीएमओ को संबोधित करते हुए यह भी लिखा कि…
अपने इस्तीफे में पीएचसी और सीएचसी के प्रभारियों ने सीएमओ को संबोधित करते हुए यह भी लिखा है कि 23 जुलाई को आपकी ओर से मिले पत्र में कोरोना के कारण हुई मौतों के लिए सभी प्रभारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाब मांगा गया है.
दी गई थी बर्खास्त करने की धमकी
प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉक्टर जंग बहादुर को बर्खास्त करने की धमकी दी गई थी. आज उनकी मौत हो गई. कोरोना के कारण हुई डॉक्टर जंग बहादुर की मौत को लेकर भी सवाल उठाया गया है कि उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?